शिमला:हिमाचल में आज और कल भारी बर्फबारी के पूर्वानुमान के बीच बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी हुई है. हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से प्रदेश के सभी डिपो को निर्देश दिए गए हैं कि बर्फबारी के दौरान रात के सभी रूट बंद किए जाएं. वहीं, ड्राइवरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसी जगहों पर बसों को ले जाने से बचें, जहां पर ज्यादा बर्फबारी हो रही हो.
एचआरटीसी प्रबंधन ने बस ड्राइवरों व कंडक्टरों को प्रदेश के दुर्गम रूट पर जाने से पहले अपने वाहनों को चेक करने को कहा गया है. प्रबंधन ने एडवाइजरी में कहा है कि अगर रूट पर चलते हुए ज्यादा बर्फबारी हो जाए तो बस को आगे न ले जाएं, बल्कि किसी सुरक्षित स्थान पर पार्क कर लें. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के दौरान जिला कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला में बसों को चलाने की चुनौती रहती है. इन जिलों के लिए हिमाचल परिवहन निगम ने विशेष तौर पर चेतावनी जारी की है.
आरएम शिमला विनोद शर्मा का कहना है कि बर्फबारी के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है. ड्राइवरों को पहले ही हिदायत दी गई है कि बसों को पूरी तरह सुरक्षित व चेक करवाकर ही रूटों पर ले जाएं. सड़क किनारे कच्ची जगह पर न सवारियों को उतारें और न ही ऐसी जगह पर बसें पार्क करें. ग्रामीण रूटों पर इस तरह की दिक्कत ज्यादा आती है.
बता दें कि प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय सात जिलों में 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, निचले व मैदानी भागों में ओलावृष्टि के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट है. 31 से बारिश-बर्फबारी के क्रम में कमी आने की संभावना है. 29 और 30 जनवरी को कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, शिमला के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी होने की संभावना है. निचले इलाकों के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है.
ये भी पढ़ें-शिमला में HRTC बस हुई चोरी, सोलन के सलोगड़ा में खड़ी मिली