हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

एचआरटीसी बस में सामान ले जाने का नया किराया निर्धारित, एक से अधिक सेब की पेटी और पशुओं के लिए देने होंगे इतने पैसे

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 8:17 PM IST

HRTC New Freight Charges:हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बसों में अब सवारी अपने साथ एक सेब की पूरी पेटी और एप्पल गिफ्ट पैक सहित तीन लैपलॉट फ्री में ले जा सकेंगे. एचआरटीसी ने लगेज पॉलिसी संशोधित कर बसों में ढोए जाने वाले सामान के लिए नया भाड़ा निर्धारित किया है. बता दें कि एचआरटीसी बसों में अब पालतू पशुओं को ले जाने पर एक सवारी का किराया काटा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Hrtc bus fare Revised
एचआरटीसी बस में सामान ले जाने का किराया निर्धारित

शिमला:HRTC ने बसों में यात्रियों द्वारा ले जाए जाने वाले सामान के किराए में संशोधन किया है. एचआरटीसी के नये किराए के अनुसार बसों में अब यात्री अपने साथ एक सेब की पूरी पेटी और एप्पल गिफ्ट पैक सहित तीन लैपटॉप फ्री में ले जा सकेंगे. बता दें कि पहले यात्री के साथ सेब का एक हॉफ बॉक्स फ्री था. वहीं, पूरी पेटी के लिए आधा टिकट रखा गया था. अब यात्री के साथ सेब की पूरी पेटी का किराया नहीं लगेगा. जबकि सवारी अगर अपने साथ एक से ज्यादा सेब की फुल पेटियां ले जाता है तो उसे प्रति पेटी आधा टिकट के किराए के हिसाब से पैसे देने होंगे.

बता दें कि अगर आप बिना सवारी के इस तरह का सामान भेजना चाहते हैं तो इसका पूरा किराया लिया जाएगा. वहीं, एचआरटीसी की बसों में अब अखबारों के बंडल ले जाने की भी मनाही नहीं है. अखबारों के बंडल बिना किसी किराए के ही निगम की बसों में ले जा सकते हैं. वहीं, बस में सवारी साथ हो या नहीं, अखबार के बंडल ले जाने पर कोई किराया नहीं लिया जाएगा. इससे पहले एचआरटीसी प्रबंधन ने अखबार के बंडल का पॉलिसी में जिक्र नहीं किया था. ऐसे में असमंजस की स्थिति थी कि अखबार के बंडल पर किराया लिया जाना है या नहीं.

पालतू जानवरों को ले जाने पर लगेगा पूरा किराया:एचआरटीसी की ओर लगेज संशोधित पॉलिसी में पालतू पशुओं को ले जाने पर एक सवारी का किराया काटा जाएगा. बसों में कुछ लोग कई बार पालतू कुत्ते और बिल्ली जैसे जानवरों को साथ ले जाते है. वहीं, अब आप पालतू जानवरों को सिर्फ नॉन एसी बसों में ही ले जा सकते हैं. सवारी के साथ इन जानवरों को ले जाने पर प्रति जानवर पूरा किराया लिया जाएगा. जबकि बिना सवारी के पालतू जानवर भेजने की मनाही है.

ये भी पढ़ें:HRTC Revised Fare: एचआरटीसी ने जारी किया किराया नया किराया, अब घरेलू सामान, दो लैपटॉप, दो बैग पर किराया नहीं, ये 7 चीजें रहेंगी फ्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details