शिमला:HRTC ने बसों में यात्रियों द्वारा ले जाए जाने वाले सामान के किराए में संशोधन किया है. एचआरटीसी के नये किराए के अनुसार बसों में अब यात्री अपने साथ एक सेब की पूरी पेटी और एप्पल गिफ्ट पैक सहित तीन लैपटॉप फ्री में ले जा सकेंगे. बता दें कि पहले यात्री के साथ सेब का एक हॉफ बॉक्स फ्री था. वहीं, पूरी पेटी के लिए आधा टिकट रखा गया था. अब यात्री के साथ सेब की पूरी पेटी का किराया नहीं लगेगा. जबकि सवारी अगर अपने साथ एक से ज्यादा सेब की फुल पेटियां ले जाता है तो उसे प्रति पेटी आधा टिकट के किराए के हिसाब से पैसे देने होंगे.
बता दें कि अगर आप बिना सवारी के इस तरह का सामान भेजना चाहते हैं तो इसका पूरा किराया लिया जाएगा. वहीं, एचआरटीसी की बसों में अब अखबारों के बंडल ले जाने की भी मनाही नहीं है. अखबारों के बंडल बिना किसी किराए के ही निगम की बसों में ले जा सकते हैं. वहीं, बस में सवारी साथ हो या नहीं, अखबार के बंडल ले जाने पर कोई किराया नहीं लिया जाएगा. इससे पहले एचआरटीसी प्रबंधन ने अखबार के बंडल का पॉलिसी में जिक्र नहीं किया था. ऐसे में असमंजस की स्थिति थी कि अखबार के बंडल पर किराया लिया जाना है या नहीं.