शिमलाः हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी फाइव डे वीक के तहत बसें चलाने का निर्णय लिया है. लोकल रूटों पर शनिवार और रविवार को बसें नहीं चलेगी. सिर्फ लॉन्ग रूटों पर ही बस सेवा मिलेगी. छुट्टी से पहले दिन भेजी गई लोकल बसें अगले दिन वापस नहीं आएंगी. बसें सोमवार को ही वापस लौटेंगी.
बाजार और दफ्तर बंद रहने से और सवारियों की कमी को देखते हुए एचआरटीसी ने ये निर्णय लिया है. शहर के कुछ स्थानों पर टैक्सी सेवा भी बंद की गई हैं. शनिवार को लोगों को रूटों पर बसें नहीं मिलीं. शिमला में सुबह 11 बजे तक तो इलेक्ट्रिक बसें रूटों पर चलती रहीं, लेकिन इसके बाद अधिकतर बसों को बंद कर दिया.
वहीं, प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने शिमला में अपनी बसें सड़कों से पहले ही हटाना शुरू कर दिया है. ऐसे में दोपहर बाद शहर में कम रूटों पर बसें चल रही हैं. जहां 5 मिनट के अंतराल के बाद लोगों को बसें मिलती थीं, वहीं अब एक घंटे के बाद भी एक या दो बसें आ रही हैं. एचआरटीसी के आरएम लोकल देवासेन नेगी का कहना है कि रूटों पर सवारियां नहीं मिल रही हैं. इसलिए बसों को कम कर दिया है.
लॉन्ग रूट की बसें भी की जा सकती है कम
लॉन्ग रूट पर भी आने वाले दिनों में कम बसें भेजी जा सकती हैं. दिल्ली रूट पर पहले ही बसों को कम कर दिया है. डीएम दलजीत सिंह का कहना है कि फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है. ड्राइवर-कंडक्टर को कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा है. कुछ लॉन्ग रूटों पर बसों को फिलहाल कम किया है, बस टाइमिंग में फेरबदल किया है.