हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC चालक पर धारदार हथियार से हमला, चालक यूनियन ने पंजाब में सेवाएं बंद करने का दिया अल्टीमेटम - Himachal hindi news

पंजाब में एचआरटीसी चालक पर हुए हमले को लेकर चालक यूनियन ने कड़े तेवर दिखाएं हैं. चालक के साथ हुई मारपीट को लेकर यूनियन ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर जल्द इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो एक सप्ताह बाद HRTC चालक पंजाब में सेवाएं नहीं देंगे.

HRTC चालक पर धारदार हथियार से हमला
HRTC चालक पर धारदार हथियार से हमला

By

Published : Dec 6, 2022, 7:17 PM IST

शिमला:एचआरटीसी चालक के साथ एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया (HRTC driver attacked with sharp weapon) है. पंजाब के संतोषगढ़ में HRTC चालक के साथ हुई मारपीट को लेकर चालक यूनियन इस बार तीखे तेवर में दिखा रही है. चालक के साथ हुई मारपीट को लेकर यूनियन ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर जल्द इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो एक सप्ताह बाद HRTC चालक पंजाब में सेवाएं नहीं देंगे.

एचआरटीसी चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जोगिंदर नगर डिपो के बस चालक पर सोमवार रात 12 बजे नंगल में धारदार हथियार से हमला किया गया. यह बस देहरादून से आ रही थी और संतोषगढ़ में टिप्पर चालक ने बस ड्राइवर पर हमला किया और वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद परिचालक और चालक सड़क पर बैठ गए, जिसके बाद वहां जाम लग गया. लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पंजाब पुलिस ने FIR तक दर्ज नहीं की.

HRTC चालक पर धारदार हथियार से हमला.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चालकों के साथ मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में चालक यूनियन मांग करती है कि जल्द से इस मामले में पंजाब पुलिस FIR दर्ज कर कार्रवाई करे अन्यथा HRTC चालक पंजाब में सेवाएं नहीं देगा. यूनियन पंजाब सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देती है. उन्होंने कहा कि प्रबन्धन के समक्ष भी यह मामला उठाया गया है.(HRTC driver attacked in Punjab).

ये भी पढे़ं:ग्रामीणों की मांग के बाद घर द्वार पर पहुंचे डॉक्टर्स, पैदल तय किया 20 KM से अधिक का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details