शिमला:एचआरटीसी चालक के साथ एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया (HRTC driver attacked with sharp weapon) है. पंजाब के संतोषगढ़ में HRTC चालक के साथ हुई मारपीट को लेकर चालक यूनियन इस बार तीखे तेवर में दिखा रही है. चालक के साथ हुई मारपीट को लेकर यूनियन ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर जल्द इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो एक सप्ताह बाद HRTC चालक पंजाब में सेवाएं नहीं देंगे.
एचआरटीसी चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जोगिंदर नगर डिपो के बस चालक पर सोमवार रात 12 बजे नंगल में धारदार हथियार से हमला किया गया. यह बस देहरादून से आ रही थी और संतोषगढ़ में टिप्पर चालक ने बस ड्राइवर पर हमला किया और वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद परिचालक और चालक सड़क पर बैठ गए, जिसके बाद वहां जाम लग गया. लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पंजाब पुलिस ने FIR तक दर्ज नहीं की.