शिमला: 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए परिवहन निगम की 1637 बसें पोलिंग पार्टीज को ले जाने के लिए तैनात की गई हैं. चारों संसदीय क्षेत्र से बसों को चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया है. शिमला डिवीजन से 474 बसें, हमीरपुर डिवीजन की 604, मंडी से 249 और धर्मशाला डिवीजन से 309 बसें लगाई गई हैं.
लोकसभा चुनाव: HRTC की बसें चुनावी ड्यूटी पर, निगम का दावा नहीं होंगे रूट प्रभावित - परिवहन निगम
बता दें कि ये बसें 15 मई से 20 मई तक चुनावी ड्यूटी पर रहेंगी. इन बसों में सुरक्षा कर्मी और चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को ले जाया जाएगा.
![लोकसभा चुनाव: HRTC की बसें चुनावी ड्यूटी पर, निगम का दावा नहीं होंगे रूट प्रभावित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3279281-thumbnail-3x2-xzx.jpg)
बता दें कि ये बसें 15 मई से 20 मई तक चुनावी ड्यूटी पर रहेंगी. इन बसों में सुरक्षा कर्मी और चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को ले जाया जाएगा. ऐसे में लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ सकती हैं. बसों के चुनावी ड्यूटी पर रहने से कई रुट भी प्रभावित हो सकते हैं. इतनी ज्यादा बसों के चुनावी ड्यूटी पर लगाने से निगम के पास रुटों पर चलने के लिए पर्याप्त बसें नही रहेंगी. हालांकि निगम का दावा है कि बसों के चुनावी ड्यूटी पर जाने से कोई रुट प्रभावित नहीं होगा.
परिवहन निगम के मुख्य प्रबधंक एच के गुप्ता ने कहा कि 1637 बसें चुनावी ड्यूटी पर लगाई गई हैं और 15 मई से ये बसें सुरक्षा कर्मियों और पोलिंग पार्टीज को लेकर जाएंगी. उनका कहना है कि बसों के डयूटी पर होने से रुट प्रभावित नही होंगे. जो स्थानीय बसें होगी वो पोलिंग पार्टिज को छोड़ कर वापिस अपने रुट पर लौट आएंगी और जहां नहीं आएंगी वहां अन्य बसों को लगाया जाएगा. उनका कहना है कि सुरक्षा कर्मियों को बसें मुहैया करवा दी गई हैं. जबकि, 15 मई से पोलिंग पार्टिज को लेकर बसें तैनात कर दी हैं. ये बसें चुनाव खत्म होने के बाद बैलेट बॉक्स लेकर वापस आएंगी.