हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में HRTC बस हुई चोरी, सोलन के सलोगड़ा में खड़ी मिली - हिमाचल पथ परिवहन निगम

राजधानी शिमला में एचआरटीसी की बस चोरी का मामला सामने आया है. बस शिमला से चोरी हुई और सोलन के सलोगड़ा में मिली. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(HRTC bus stolen in Shimla) (Himachal Road Transport Corporation)

HRTC bus stolen in Shimla
शिमला में HRTC बस हुई चोरी

By

Published : Jan 29, 2023, 11:19 AM IST

शिमला: जिला शिमला में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. जहां चोर पहले घरों में सेंधमारी कर रहे थे वहीं अब चोर सड़क किनारे पार्क की गई बसों को भी चुरा रहे हैं. ताजा मामला शिमला शहर में सामने आया है. जहां अज्ञात चोरों ने एचआरटीसी बस यानी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस भी चुरा ली. हालांकि बस सोलन शिमला मार्ग पर सलोगड़ा के पास मिल गई है. वहीं, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

यह है पूरा मामला:प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात शातिर शिमला-मैहली मार्ग पर पार्क एचआरटीसी की बस ही चुरा ले गए. बस के चोरी होने की जानकारी उस समय चालक को पता चली जब सुबह चालक उस स्थान पर पहुंचा जहां बस पार्क की गई थी. जहां उसने देखा की पार्क किए गए स्थान पर बस ही नहीं है. ऐसे में चालक ने इसकी सूचना आरएम को दी. इस पर निगम प्रबंधन ने जहां पुलिस को सूचित किया वहीं, अपने स्तर पर भी बस की जांच शुरू की. इसी बीच शाम के समय निगम प्रबंधन को एचआरटीसी की बस शिमला-सोलन सड़क मार्ग पर सलोगड़ा के पास खड़ी दिखाई दी. जिससे वापस शिमला पहुंचाया गया.

आरएम सिटी विनोद शर्मा बताया कि चालक द्वारा मैहली हाउसिंग बोर्ड समीप रात को बस चालक ने हाउससिंग बोर्ड के पास बस खड़ी की थी लेकिन जब वह शनिवार सुबह बस के पास पहुंचा तो बस वहां नहीं थी. इस संबध में क्षेत्र के संबधित थाना व चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है. वहीं, बस सलोगड़ा के पास मिल गई है. बस चोरी के मामले में प्रबंधन अपने स्तर भी जांच कर रहा है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही कि आखिर शिमला में पार्क की गई एचआरटीसी बस को चोर सोलन तक कैसे ले गए.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, आरोपी चालक फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details