शिमला: दिल्ली सरकार ने सोमवार रात 10 बजे से 6 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है, लेकिन हिमाचल से दिल्ली के लिए एचआरटीसी की बस सेवा बंद नहीं होगी. दिल्ली के लिए बसें चलती रहेंगी, लेकिन यह बसें प्रदेश के विभिन्न डिपूओं से क्लब होकर चलेंगी, यानी जिन डिपूओं व यूनिट से दिल्ली के लिए चार से छह बसें जाती थी. उन रूटों पर दो से तीन बसें ही रूटों पर भेजी जाएंगी.
एचआरटीसी मुख्यालय ने प्रदेश के सभी डीएम (डिविजनल मैनेजर) को निर्देश जारी किए हैं कि दिल्ली के लिए बस सेवा जारी रखें, लेकिन यह बसें यात्रियों के अनुसार चलाएं और रूटों को क्लब करें. निर्देशों के अनुसार प्रदेश में एचआरटीसी के चारों डिविजनों शिमला, हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला में हर डिविजन से 9 से 10 रूटों पर निगम ने बसें क्लब की हैं.
5 से 6 बसें ही दिल्ली जाएंगी
ऐसे में उदाहरण के लिए दिल्ली के लिए एक दिन में 10 से 11 बसें जाती थी. वहीं, यह अब 5 से 6 बसें ही दिल्ली जाएंगी. वहीं, परिचालकों को यह भी निर्देश जारी किए है कि बस में सफर करने वाले यात्रियों को जागरूक करने को कहा है कि वह यात्रियों को बताएं कि दिल्ली में लॉकडाउन है तो ऐसे में जब वह बस से उतरेंगे तो उनका टिकट ही पास की तरह होगा. ऐसे में अपना टिकट संभाल कर रखें.