हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में लॉकडाउन, क्लब होकर जाएंगी HRTC की बसें - HRTC bus service to Delhi will continue

दिल्ली सरकार ने सोमवार रात 10 बजे से 6 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है, लेकिन हिमाचल से दिल्ली के लिए एचआरटीसी की बस सेवा बंद नहीं होगी. एचआरटीसी मुख्यालय ने प्रदेश के सभी डीएम (डिविजनल मैनेजर) को निर्देश जारी किए हैं कि दिल्ली के लिए बस सेवा जारी रखें, लेकिन यह बसें यात्रियों के अनुसार चलाएं और रूटों को क्लब करें. निर्देशों के अनुसार प्रदेश में एचआरटीसी के चारों डिविजनों शिमला, हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला में हर डिविजन से 9 से 10 रूटों पर निगम ने बसें क्लब की हैं.

HRTC bus service, एचआरटीसी बस सर्विस
फोटो.

By

Published : Apr 19, 2021, 6:37 PM IST

शिमला: दिल्ली सरकार ने सोमवार रात 10 बजे से 6 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है, लेकिन हिमाचल से दिल्ली के लिए एचआरटीसी की बस सेवा बंद नहीं होगी. दिल्ली के लिए बसें चलती रहेंगी, लेकिन यह बसें प्रदेश के विभिन्न डिपूओं से क्लब होकर चलेंगी, यानी जिन डिपूओं व यूनिट से दिल्ली के लिए चार से छह बसें जाती थी. उन रूटों पर दो से तीन बसें ही रूटों पर भेजी जाएंगी.

एचआरटीसी मुख्यालय ने प्रदेश के सभी डीएम (डिविजनल मैनेजर) को निर्देश जारी किए हैं कि दिल्ली के लिए बस सेवा जारी रखें, लेकिन यह बसें यात्रियों के अनुसार चलाएं और रूटों को क्लब करें. निर्देशों के अनुसार प्रदेश में एचआरटीसी के चारों डिविजनों शिमला, हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला में हर डिविजन से 9 से 10 रूटों पर निगम ने बसें क्लब की हैं.

5 से 6 बसें ही दिल्ली जाएंगी

ऐसे में उदाहरण के लिए दिल्ली के लिए एक दिन में 10 से 11 बसें जाती थी. वहीं, यह अब 5 से 6 बसें ही दिल्ली जाएंगी. वहीं, परिचालकों को यह भी निर्देश जारी किए है कि बस में सफर करने वाले यात्रियों को जागरूक करने को कहा है कि वह यात्रियों को बताएं कि दिल्ली में लॉकडाउन है तो ऐसे में जब वह बस से उतरेंगे तो उनका टिकट ही पास की तरह होगा. ऐसे में अपना टिकट संभाल कर रखें.

चंडीगढ़ को भी रूटों में कटौती

दिल्ली में 6 दिनों का लॉकडाउन लगने के बाद और चंडीगढ़ में पहले से ही नाइट कर्फ्यू जारी रहने के कारण निगम ने चंडीगढ़ को भी रूटों में कटौती की है. शिमला से जहां हर एक घंटे में चंडीगढ़ को एक बस जाती थी वहीं, यह बसें भी दो से तीन घंटे में जाएंगी. निगम ने दिल्ली के साथ चंडीगढ़ को भी रूट क्लब कर दिए हैं. प्रदेश भर में चलने वाले रूटों में निगम ने कोई बदलाव नहीं किया है.

दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लगा है, लेकिन दिल्ली के बस सेवाएं बंद नहीं होंगी. बसें चलती रहेंगी. हालांकि सवारियां कम होने के कारण बसों के रूट क्लब किए हैं. वहीं, सभी डीएम को यात्रियों के हिसाब से दिल्ली व चंडीगढ़ बसें चलाने के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों पर IGMC शिमला के एमएस डॉ. जनक राज से ईटीवी भारत की खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details