शिमलाः जुब्बल के पास वीरवार तड़के करीब 4 बजे शिमला से रोहड़ू आ रही एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस नबंर एचपी10ए-6419 जुब्बल में दोची के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई.
जुब्बल में हिमाचल परिवहन की बस पलटी, बस में सवार थे 30 यात्री - शिमला
चालक ने बस से अचानक नियंत्रण खो दिया, जिस कारण बस सड़क पर पलट गई. बस में करीब 30 सवारियां सवार थीं. जिस में से 22 लोगों को चोटें आई हैं.
दुर्घटनाग्रस्त बस
चालक ने बस से अचानक नियंत्रण खो दिया, जिस कारण बस सड़क पर पलट गई. बस में करीब 30 सवारियां मौजूद थीं. जिसमें से 22 लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.