हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खेलकूद और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा एचपीयू, मॉरिशस विश्वविद्यालय के साथ जल्द होगा MOU साइन - shimla education news

मॉरिशस विश्वविद्यालय जल्द ही प्रदेश विश्वविद्यालय के साथ खेलकूद और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एमओयू साइन करने जा रहा है. जिसको लेकर मॉरिशस विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने एचपीयू के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार से मुलाकात की.

प्रदेश विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 22, 2019, 1:47 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय खेलकूद और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मॉरिशस विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन करने जा रहा है. इस विषय को लेकर अनन्दिता किस्तमाह खेल संगठक, मॉरिशस विश्वविद्यालय ने एचपीयू के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार से मुलाकात की.


इस मुलाकात के दौरान मॉरिशस विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के साथ खेलकूद एवं शैक्षणिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन करना चाहते है. मॉरिशस से आए शिष्टमंडल ने एचपीयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के आचार्यों, छात्रों के साथ विचार-विमर्श भी किया. अगर इस एमओयू को किया जाता है तो एचपीयू में शैक्षणिक ओर खेलकूद गतिविधियों के लिए छात्रों को और बेहतर अवसर मिल पाएंगे.


इस शिष्टाचार मुलाकात से पहले एचपीयू के शारीरिक शिक्षा विभाग में व्याख्यान माला के तहत प्रो. विलफ्रेड वाज ओर आचार्य विजय श्रीवास्तव, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक वर्ग, छात्र वर्ग व शोधार्थी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details