हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

UIIT नहीं लेगा छात्रों से अतिरिक्त फीस, संस्थान के स्थापना दिवस पर दी गई बड़ी राहत - Himachal Pradesh University News

यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने छात्रों को बड़ी राहत देने वाला फैसला लिया है. संस्थान की ओर से इस सत्र में छात्रों से ली जा रही अतिरिक्त फीस को माफ कर दिया है. जो छात्र इस समय युआईआईटी में पढ़ रहे है तो उन्हें अब अपने कोर्स की अतिरिक्त फीस नहीं चुकानी होगी.

HPU UIIT
यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

By

Published : Sep 11, 2020, 10:51 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने छात्रों को बड़ी राहत देने वाला फैसला लिया है. संस्थान की ओर से इस सत्र छात्रों से ली जा रही अतिरिक्त फीस को माफ कर दिया है.

जो छात्र इस समय युआईआईटी में पढ़ रहे हैं तो उन्हें अब अपने कोर्स की अतिरिक्त फीस नहीं चुकानी होगी. वहीं जिन छात्रों ने यह अतिरिक्त फीस जमा करवा दी है उनकी यह फीस अगली फीस की बात किस्त में एडजेस्ट कर ली जाएगी.

छात्रों को राहत देने वाला यह फ़ैसला आज संस्थान के 20वें स्थापना के अवसर पर ही लिया गया हैं. संस्थान के इस फ़ैसले से बीटेक के पहले ओर दूसरे वर्ष की छात्रों की फीस में 5100 रुपए, तीसरे वर्ष में 4300 ओर फाइनल ईयर में 3300 रुपए की छूट दी गई है.

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर पीएल शर्मा ने यह बताया है कि संस्थान की स्थापना दिवस के अवसर पर यह फैसला छात्र हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस फैसले के बाद हजारों रुपये की जो अतिरिक्त फीस छात्रों को देनी पड़ रही थी वह अब छात्र नहीं देंगे.

बता दें कि युआईआईटी की ओर से इस वर्ष अतिरिक्त फीस छात्रों से ली जा रही थी, जिसे लेकर विरोध छात्र संगठन भी बार-बार विरोध जता रहे थे. यहां तक कि धरना प्रदर्शन भी विश्वविद्यालय परिसर में कोविड-19 के संकट के बीच में यूआईआईटी में वसूली जा रही इस अतिरिक्त फीस को लेकर किए गए थे.

इसी को देखते हुए अब संस्थान के 20वें स्थापना दिवस पर संस्थान की ओर से अतिरिक्त वसूली जा रही फीस को ना लेने का फैसला लेकर छात्रों को एक बड़ी राहत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details