शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने छात्रों को बड़ी राहत देने वाला फैसला लिया है. संस्थान की ओर से इस सत्र छात्रों से ली जा रही अतिरिक्त फीस को माफ कर दिया है.
जो छात्र इस समय युआईआईटी में पढ़ रहे हैं तो उन्हें अब अपने कोर्स की अतिरिक्त फीस नहीं चुकानी होगी. वहीं जिन छात्रों ने यह अतिरिक्त फीस जमा करवा दी है उनकी यह फीस अगली फीस की बात किस्त में एडजेस्ट कर ली जाएगी.
छात्रों को राहत देने वाला यह फ़ैसला आज संस्थान के 20वें स्थापना के अवसर पर ही लिया गया हैं. संस्थान के इस फ़ैसले से बीटेक के पहले ओर दूसरे वर्ष की छात्रों की फीस में 5100 रुपए, तीसरे वर्ष में 4300 ओर फाइनल ईयर में 3300 रुपए की छूट दी गई है.