हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU कैंपस में बस की चपेट में आया स्टूडेंट, IGMC में चल रहा इलाज

हिमाचल प्रदेश विवि में बस चपेट में आने से स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल. आईजीएमसी शिमला में चल रहा ईलाज. एचपीयू में खड़ी बेतरतीब गाड़ियां बनती हैं हादसे की वजह.

HPU कैंपस में बस की चपेट में आया स्टूडेंट

By

Published : Mar 14, 2019, 2:29 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में पिंक पेटल के पास बस की चपेट में आने से एक छात्र घायल हो गया. हादसा गुरुवार सुबह हुआ है. गंभीर रूप से घायल छात्र को उपचार आईजीएमसी ले जाया गया.

HPU कैंपस में बस की चपेट में आया स्टूडेंट

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह विवि के जियोलॉजी विभाग का छात्र लवीस पिंक पेटल के पास खड़ा था. तभी वहां से एचपीयू की बस गुजर रही थी. बस में लवीस का बैग फंस जाने के कारण वह गिर गया.

मौके पर मौजूद छात्रों ने घायल लवीस को इलाज के लिए आईजीएमसी भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. छात्रों का कहना है कि विवि परिसर में खड़ी बेतरतीब गाड़ियां हमेशा परेशानी का सबब बनती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details