शिमला:प्रदेश में डिग्री कॉलेजों की परीक्षाएं करवाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हिमाचल विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं को करवाने के लिए अपने स्तर पर सारी तैयारियां पूरी करेगा. जैसे ही केंद्र की ओर से परीक्षाएं करवाने की मंजूरी दी जाएगी, वैसे ही कॉलेजों में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी.
शिक्षा सचिव की ओर से एचपीयू को इस बात के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. एचपीयू प्रबंधन को छात्रों के सिटिंग प्लान से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग और परीक्षा केंद्रों पर हैंड सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
कॉलेजों की इन परीक्षाओं के मद्देनजर प्रदेश में जिन कॉलेजों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है उन्हें खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं. शिक्षा सचिव ने सभी उपायुक्तों को यह निर्देश जारी किए हैं कि वह इन क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए लोगों की समय अवधि पूरी होने के बाद किसी अन्य व्यक्ति को वहां ना ठहराएं.