हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेजों में परीक्षाएं करवाने की तैयारी शुरू, शैक्षणिक संस्थानों से क्वारंटाइन सेंटर खाली करने के निर्देश

एचपीयू ने डिग्री कॉलेजों की परीक्षाएं करवाने की तैयारियां शुरू कर दी है. केंद्र सरकार की तरफ से विश्वविद्यालय को अपने स्तर पर तैयारियां करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

HPU started preparations to conduct degree colleges examinations
कॉलेजों में परीक्षाएं करवाने की तैयारी शुरू

By

Published : Jun 16, 2020, 12:37 PM IST

शिमला:प्रदेश में डिग्री कॉलेजों की परीक्षाएं करवाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हिमाचल विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं को करवाने के लिए अपने स्तर पर सारी तैयारियां पूरी करेगा. जैसे ही केंद्र की ओर से परीक्षाएं करवाने की मंजूरी दी जाएगी, वैसे ही कॉलेजों में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी.

शिक्षा सचिव की ओर से एचपीयू को इस बात के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. एचपीयू प्रबंधन को छात्रों के सिटिंग प्लान से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग और परीक्षा केंद्रों पर हैंड सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

कॉलेजों की इन परीक्षाओं के मद्देनजर प्रदेश में जिन कॉलेजों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है उन्हें खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं. शिक्षा सचिव ने सभी उपायुक्तों को यह निर्देश जारी किए हैं कि वह इन क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए लोगों की समय अवधि पूरी होने के बाद किसी अन्य व्यक्ति को वहां ना ठहराएं.

शिक्षा सचिव के साथ हुई विश्वविद्यालय प्रबंधन की बैठक में यह भी तय किया गया है कि अनुमति मिलते ही कॉलेजों की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. वहीं, फाइनल सेमेस्टर में में री-अपीयर होने वाले छात्रों की परीक्षाएं भी साथ ही करवाई जाएंगी.

बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कॉलेजों के साथ ही स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय को प्रश्न पत्र तैयार कर उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए भी उचित प्रबंध करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

निर्देशों के तहत अब विश्वविद्यालय परीक्षाओं के लिए अपने स्तर पर तैयारियां पूरी करेगा. जुलाई महीने में होने वाली परीक्षाओं में पहले फाइनल समेस्टर की परीक्षाएं होंगी. उसके बाद अन्य समेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं को लेकर फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:होम क्वारंटाइन हुए मुकेश अग्निहोत्री, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details