शिमला:हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर के बीएससी, बीकॉम का रिजल्ट जारी कर दिया है. अंडर ग्रेजुएट के छात्रों को काफी समय से इस रिजल्ट का इंतजार था. इस बार बीएससी फाइनल ईयर में कुल 6595 छात्र अपीयर हुए थे. जारी रिजल्ट में पास परसेंटेज 64.88 फीसदी रही है. वहीं, बीकॉम में कुल 4987 छात्र बैठे थे और इसकी पास प्रतिशतता 90.58 फीसदी रही है.
जल्द जारी कर दी जाएगी छात्रों की मेरिट लिस्ट:एचपीयू प्रशासन का कहना है कि छात्रों की मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी. बता दें कि एग्जाम के रिजल्ट का छात्रों को लंबे समय से इंतजार था. खासकर अंतिम वर्ष के छात्र इस परीक्षा परिणाम को जल्द से जल्द जारी करने की गुहार लगा रहे थे. इसका कारण यह है कि फाइनल ईयर के छात्रों को पीजी कक्षाओं में प्रवेश लेना होता है. इसके साथ ही कई छात्र ऐसे हैं जो बाहरी यूनिवर्सिटी में भी अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें फाइनल ईयर की मार्कशीट चाहिए होती है.