शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सिविल सर्विस परीक्षा(UPSC ) यूपीएससी कोचिंग प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कोचिंग प्रोग्राम के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 11 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा ली गई थी. इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.
24 जून तक फीस जमा करा सकेंगे उम्मीदवार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से चयनित उम्मीदवारों को 24 जून से पहले ऑनलाइन माध्यम के जरिए फीस जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इस कोचिंग प्रोग्राम के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 6 हजार जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और बीपीएल श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को 3 हजार रुपये फीस जमा करवानी होगी.
83 उम्मीदवारों का हुआ चयन