हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU ने जारी की UPSC कोचिंग प्रोग्राम के अभ्यर्थियों की सूची, 24 जून तक जमा करानी होगी फीस - सिविल सर्विस परीक्षा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सिविल सर्विस परीक्षा यूपीएससी कोचिंग प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भी विद्यार्थियों को 24 जून तक ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करवानी होगी. फीस जमा न कराने की स्थिति में उम्मीदवार का नाम सूची से हटा दिया जाएगा. फीस जमा न कराने पर खाली होने वाली सीट को वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों को दे दिया जाएगा.

list of candidates of UPSC coaching program
फोटो.

By

Published : Jun 18, 2021, 10:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सिविल सर्विस परीक्षा(UPSC ) यूपीएससी कोचिंग प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कोचिंग प्रोग्राम के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 11 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा ली गई थी. इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.

24 जून तक फीस जमा करा सकेंगे उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से चयनित उम्मीदवारों को 24 जून से पहले ऑनलाइन माध्यम के जरिए फीस जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इस कोचिंग प्रोग्राम के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 6 हजार जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और बीपीएल श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को 3 हजार रुपये फीस जमा करवानी होगी.

83 उम्मीदवारों का हुआ चयन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्री-एग्जामिनेशन कोचिंग सेंटर के निदेशक की ओर से जारी सूची में 83 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. उम्मीदवारों की सूची हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

समय से फीस जमा ना करवाने पर सूची से बाहर होंगे उम्मीदवार

बता दें कि सभी विद्यार्थियों को 24 जून तक ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करवानी होगी. फीस जमा न कराने की स्थिति में उम्मीदवार का नाम सूची से हटा दिया जाएगा. फीस जमा न कराने पर खाली होने वाली सीट को वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों को दे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राहत! अप्रैल में जारी हुए एडमिट कार्ड से भी परीक्षाएं दे सकेंगे UG विद्यार्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details