हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU ने PG परीक्षा की डेटशीट की जारी, 15 सितंबर से 19 अक्टूबर कर होंगी परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्सेज के शेष बचे विषयों की डेटशीट भी जारी कर दी गई है. पहले विश्वविद्यालय ने 10 पीजी कोर्सेज की डेटशीट जारी की थी, लेकिन अब विश्वविद्यालय ने शेष बाकी बचे पीजी कोर्सेज के साथ ही डिप्लोमा कोर्सेज की डेट शीट भी जारी कर दी है.

HPU
HPU

By

Published : Aug 31, 2020, 10:39 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्सेज के शेष बचे विषयों की डेटशीट भी जारी कर दी गई है. पहले विश्वविद्यालय ने 10 पीजी कोर्सेज की डेटशीट जारी की थी, लेकिन अब विश्वविद्यालय ने शेष बाकी बचे पीजी कोर्सेज के साथ ही डिप्लोमा कोर्सेज की डेट शीट भी जारी कर दी है. छात्रों की सुविधा के लिए यह डेट शीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मुहैया करवाई गई है. विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सहित डिप्लोमा कोर्ट की परीक्षाएं 15 सितंबर से करवाई जा रही हैं.

एचपीयू की ओर से डेटशीट जारी की गई है, उसके तहत एलएलबी, एमबीए, एमसीए, एमबीए ग्रामीण विकास, फिजिक्स, एमटीए, एमटीटीएम, एमएससी बॉटनी, एमएससी जूलॉजी, एमएससी केमिस्ट्री के साथ ही एनवायरमेंटल साइंस, जियोलॉजी के अलग-अलग सेमेस्टर की रेगुलर और रिअपीयर की परीक्षाओं की डेट शीट जारी की गई हैं.

इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने एमए पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन, सोशल वर्क, फाइन आर्ट, रूलर डेवलपमेंट, एमएससी, म्यूजिक, मनोविज्ञान, भूगोल, ड्राइंग एंड पेंटिंग, एम ए एजुकेशन, एम ए बिजनेस, एमए अर्थशास्त्र, योगा, एम ए ग्रामीण विकास कोर्स की डेट शीट भी जारी कर दी गई हैं.

इन सभी कोशिश की परीक्षाएं विश्वविद्यालय प्रशासन 15 सितंबर से करवाने जा रहा है. परीक्षाओं के लिए 38 परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में बनाए गए हैं, जिनमें 60 हजार से अधिक छात्र परीक्षा देंगे.

वहीं, कोविड-19 परिस्थितियों को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर एसओपी का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग से यह परीक्षाएं करवाई जाएंगी. इसके साथ ही छात्रों को अपनी पसंद से परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प भी विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्स की परीक्षाओं के लिए दिया गया है.

पढ़ें:हिमाचल में 5 पंचायतों के लिए बनेगा एक मिनी स्टेडियम, खेलों में युवाओं को मौका देगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details