शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्सेज के शेष बचे विषयों की डेटशीट भी जारी कर दी गई है. पहले विश्वविद्यालय ने 10 पीजी कोर्सेज की डेटशीट जारी की थी, लेकिन अब विश्वविद्यालय ने शेष बाकी बचे पीजी कोर्सेज के साथ ही डिप्लोमा कोर्सेज की डेट शीट भी जारी कर दी है. छात्रों की सुविधा के लिए यह डेट शीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मुहैया करवाई गई है. विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सहित डिप्लोमा कोर्ट की परीक्षाएं 15 सितंबर से करवाई जा रही हैं.
एचपीयू की ओर से डेटशीट जारी की गई है, उसके तहत एलएलबी, एमबीए, एमसीए, एमबीए ग्रामीण विकास, फिजिक्स, एमटीए, एमटीटीएम, एमएससी बॉटनी, एमएससी जूलॉजी, एमएससी केमिस्ट्री के साथ ही एनवायरमेंटल साइंस, जियोलॉजी के अलग-अलग सेमेस्टर की रेगुलर और रिअपीयर की परीक्षाओं की डेट शीट जारी की गई हैं.
इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने एमए पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन, सोशल वर्क, फाइन आर्ट, रूलर डेवलपमेंट, एमएससी, म्यूजिक, मनोविज्ञान, भूगोल, ड्राइंग एंड पेंटिंग, एम ए एजुकेशन, एम ए बिजनेस, एमए अर्थशास्त्र, योगा, एम ए ग्रामीण विकास कोर्स की डेट शीट भी जारी कर दी गई हैं.