हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यूजी के बाद अब पीजी परीक्षाओं को लेकर HPU तैयार, 38 परीक्षा केंद्रों में 60 हजार छात्र देंगे परीक्षा - पीजी कोर्स की परीक्षा

हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में आयोजित की जा रही यूजी परीक्षाओं के बाद अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पीजी परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. यह परीक्षाएं 15 सितंबर से प्रदेश भर में शुरू कर दी जाएंगी. परीक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से करवाई जा सके इसके लिए विश्वविद्यालय 38 के करीब परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में इन परीक्षाओं के लिए स्थापित करने जा रहा है.

hpu ready for pg examination
पीजी परीक्षाओं के लिए एचपीयू तैयार.

By

Published : Aug 28, 2020, 9:23 PM IST

शिमला: प्रदेश के कॉलेजों में आयोजित की जा रही यूजी परीक्षाओं के बाद अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पीजी परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय ने पीजी की सेमेस्टर परीक्षाओं को करवाने का फैसला ले लिया है और यह परीक्षाएं 15 सितंबर से प्रदेश भर में शुरू कर दी जाएंगी. डिग्री कोर्सेज के साथ सभी डिप्लोमा कोर्सेज की परीक्षाएं विश्वविद्यालय करवाने जा रहा है. यह परीक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से करवाई जा सके इसके लिए विश्वविद्यालय 38 के करीब परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में इन परीक्षाओं के लिए स्थापित करने जा रहा है.

इन परीक्षा केंद्रों में 60 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षा दे सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पीजी डिग्री कोर्स के दूसरे, चौथे सेमेस्टर की नियमित और पहले, तीसरे समेस्टर की रिअपीयर की परीक्षाएं करवाई जा रही है. परीक्षाओं को करवाने को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

कोरोना संकट को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों को अपनी इच्छा के अनुसार परीक्षा केंद्र चुनने का मौका भी दिया गया है. जो परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में परीक्षाओं के लिए स्थापित किए गए हैं उनकी सूची विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई है.

इन परीक्षा केंद्रों में से छात्र अपनी सुविधा के अनुसार अपने घर के नजदीक का परीक्षा केंद्र परीक्षाओं के लिए चुन सकते हैं. ऑनलाइन ही छात्र इसका चयन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र के चयन के लिए छात्रों से कोई फीस नहीं लेगा लेकिन अगर छात्र अपना परीक्षा केंद्र चयन करने के बाद बदलना चाहता है तो उसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय के नए नियमों के तहत फीस देनी होगी.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर तक का समय परीक्षाओं को करवाने के लिए दिया गया है. ऐसे में एचपीयू प्रशासन भी यह प्रयास कर रहा है कि इस तय समय अवधि से पहले ही यूजी और पीजी दोनों कोर्सेज की परीक्षाएं करवा ली जाएं. यू जी की परीक्षाएं तो सफलतापूर्वक कॉलेजों में करवाई जा रही हैं. इसी को देखते हुए अब पीजी की परीक्षाओं को करवाने का रिस्क भी कोविड के संकट के बीच में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से लिया जा रहा है.

बीएड की परीक्षाओं को लेकर की जा रही तैयारी

पीजी कोर्स की परीक्षाओं के साथ ही बीएड डिग्री कोर्स के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं को करवाने को लेकर भी विश्वविद्यालय फैसला ले सकता है. इन परीक्षाओं के लिए 57 परीक्षा केंद्र भी प्रदेश में स्थापित किए जा रहे हैं और जल्द ही इन परीक्षाओं का शेड्यूल भी विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:हत्या मामले में फरार पूर्व DGP की तलाश में सुंदरनगर पहुंची पंजाब पुलिस, नहीं मिला सुमेध सिंह सैनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details