शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड काउंसलिंग के आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. पोर्टल खुलने के बाद अब छात्र जिन्होंने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है वह काउंसलिंग के लिए पोर्टल पर अपने पसंद के कॉलेज जहां वह प्रवेश लेना चाहते हैं उसका विकल्प भर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड काउंसलिंग के आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. पोर्टल खुलने के बाद अब छात्र जिन्होंने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है वह काउंसलिंग के लिए पोर्टल पर अपने पसंद के कॉलेज जहां वह प्रवेश लेना चाहते हैं उसका विकल्प भर सकते हैं. एचपीयू की ओर से काउंसलिंग का जो शेड्यूल जारी किया गया है. काउंसलिंग की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी.
काउंसलिंग की पहली चरण
पहले चरण की काउंसलिंग में छात्रों को 3 जनवरी से 6 जनवरी तक पोर्टल पर जा कर अपने पसंदीदा कॉलेज जिसमें छात्रों को प्रवेश लेना है उसका विकल्प भर सकते हैं. 10 जनवरी को एचपीयू की ओर से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. छात्रों को जो कॉलेज अलॉट किया जाएगा. उस कॉलेज में छात्रों को 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक रिपोर्ट करना होगा.
काउंसलिंग की दूसरी चरण