हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीएड काउंसलिंग के आवेदन के लिए पोर्टल खुला, अपनी चॉइस के कॉलेजों का विकल्प भर सकेंगे छात्र - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय काउंसलिंग

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड काउंसलिंग के आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. एचपीयू की ओर से काउंसलिंग ऑनलाइन करवाई जाएगी. काउंसलिंग तीन चरणों में की जाएगी.

HPU Portal open for B.ED counseling
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 4, 2021, 3:55 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड काउंसलिंग के आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. पोर्टल खुलने के बाद अब छात्र जिन्होंने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है वह काउंसलिंग के लिए पोर्टल पर अपने पसंद के कॉलेज जहां वह प्रवेश लेना चाहते हैं उसका विकल्प भर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड काउंसलिंग के आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. पोर्टल खुलने के बाद अब छात्र जिन्होंने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है वह काउंसलिंग के लिए पोर्टल पर अपने पसंद के कॉलेज जहां वह प्रवेश लेना चाहते हैं उसका विकल्प भर सकते हैं. एचपीयू की ओर से काउंसलिंग का जो शेड्यूल जारी किया गया है. काउंसलिंग की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी.

काउंसलिंग की पहली चरण

पहले चरण की काउंसलिंग में छात्रों को 3 जनवरी से 6 जनवरी तक पोर्टल पर जा कर अपने पसंदीदा कॉलेज जिसमें छात्रों को प्रवेश लेना है उसका विकल्प भर सकते हैं. 10 जनवरी को एचपीयू की ओर से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. छात्रों को जो कॉलेज अलॉट किया जाएगा. उस कॉलेज में छात्रों को 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक रिपोर्ट करना होगा.

काउंसलिंग की दूसरी चरण

सेकेंड राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल जो एचपीयू ने जारी किया है उसके तहत छात्रों को 16 जनवरी से 18 जनवरी तक का समय अपने पसंदीदा कॉलेज का विकल्प भरने के लिए दिया गया है. 21 जनवरी को एचपीयू की ओर से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. छात्रों को जो कॉलेज अलॉट किया जाएगा उस कॉलेज में छात्रों को 22 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक रिपोर्ट करना होगा.

काउंसलिंग की तीसरी चरण

वहीं तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए छात्र 28 से 29 जनवरी तक का समय अपने पसंदीदा कॉलेज का विकल्प भरने के लिए दिया गया है. 1 फरवरी को एचपीयू की ओर से मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिन छात्रों को काउंसलिंग में जो कॉलेज अलॉट होगा वहां छात्रों को 2 फरवरी से 4 फरवरी तक का समय रिपोर्ट करने के लिए दिया गया है.

ऑनलाइन काउंसलिंग

बता दें कि एचपीयू की यह ऑनलाइन काउंसलिंग करवाई प्रदेश के दो सरकारी बीएड कॉलेजों के साथ ही 73 निजी बीएड कॉलेजों की 8500 के करीब सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग की इस प्रक्रिया को पूरा करेगा. सत्र 2020-22 के लिए प्रदेश के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों की सीटों को एचपीयू इस ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से भरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details