हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज से शुरू हो रही एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें

सोमवार से पीजी कोर्स की पहले और तीसरे सत्र की नियमित और दूसरे व चौथे सत्र की री-अपीयर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. पीजी की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में बनाए गए 44 केंद्रों बनाए गए हैं. पीजी कोर्स की परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए कोविड के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा केंद्र में जाने से पहले प्रत्येक छात्र की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.

HPU PG course examinations
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की पीजी कोर्स की परीक्षाएं

By

Published : Mar 14, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 6:56 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की पीजी कोर्स की परीक्षाएं सोमवार, 15 मार्च से शुरू होगी. पीजी की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में बनाए गए 44 केंद्रों बनाए गए हैं. इसमें एचपीयू में पीजी कोर्स की परीक्षा के लिए करीब 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. विश्विद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के तहत कोविड 19 के चलते पीजी कोर्स के छात्र अपने नजदीक के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे सकेंगे.

सोमवार से पीजी कोर्स की पहले और तीसरे सत्र की नियमित और दूसरे व चौथे सत्र की री-अपीयर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. कोरोना महमारी के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश विश्वविद्यालय ने एहतियान छात्रों को अपने नजदीक के परीक्षा केंद्रों में बैठने की अनुमति दी है. पीजी कोर्स की परीक्षा लगभग दस हजार से अधिक छात्र देंगे. ऐसे में प्रदेश विश्वविद्यालय ने कोविड के मद्देनजर इस तरह की व्यवस्था की है. इस संबंध में परीक्षा केन्द्रोंं के अधीक्षकों को भी पहले से निर्देश दिए गए हैं. रविवार को भी परीक्षा केद्रों पर अधिकारियों ने व्यवस्था को लेकर जायजा लिया गया.

परीक्षा केंद्र में जाने से पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग

पीजी कोर्स की परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए कोविड के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा केंद्र में जाने से पहले प्रत्येक छात्र की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर भी छात्रों को दो गज की दूरी के साथ बिठाया जाएगा. इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों पर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी होगी उन्हें भी कोविड के नियमों का पालन करना होगा.

बता दें कि परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइजेशन करने का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है. छात्रों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे मास्क पहनकर ही परीक्षा देने के लिए आएं.

एचपीयू के छात्रावासों में परीक्षाओं तक छात्रों को रहने की अनुमति

परीक्षा के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रावास भी पीजी के छात्रों के लिए खोल दिए गए हैं. हालांकि ये अनुमति पीजी की परीक्षाओं को लेकर कुछ शर्तों के साथ दी गई है. पीजी कोर्स के जो छात्र प्रदेश विश्वविद्यालय छात्रावास में पहले से रह रहे हैं, उन्हें परीक्षाओं तक रहने की अनुमति होगी. परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों को छात्रावास खाली करने होंगे.

ये हैं शेड्यूल

एम.ए. हिन्दी की परीक्षाएं 15 मार्च से 12 अप्रैल तक, एम.ए. इतिहास की परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल तक, एम.ए. अंग्रेजी की परीक्षाएं 16 मार्च से 13 अप्रैल तक, एम.ए. अर्थशास्त्र की परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल तक, एम.ए. राजनीतिक विज्ञान की परीक्षाएं 16 मार्च से 13 अप्रैल तक, एम.ए. लोक प्रशासन की परीक्षाएं 15 मार्च से 17 अप्रैल तक, एम.ए. संस्कृत की परीक्षाएं 15 मार्च से 12 अप्रैल तक, एम.ए. समाज शास्त्र की परीक्षाएं 15 मार्च से 5 अप्रैल तक, एम.ए./एम.एससी. गणित की परीक्षाएं 15 मार्च से 20 अप्रैल तक, एम.कॉम. की परीक्षाएं 15 मार्च से 22 अप्रैल तक आयोजित होंगी.

ये भी पढ़ें:पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान

Last Updated : Mar 15, 2021, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details