हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सितंबर के आखिर तक बनकर तैयार होगी HPU की मल्टी फैकल्टी बिल्डिंग, 3 विभाग होंगे शिफ्ट - एचपीयू प्रशासन

एचपीयू में मल्टी फैकल्टी भवन का निर्माण कार्य इस साल सितंबर में पूरा हो जाएगा. इस भवन में उन विभागों को शिफ्ट किया जाएगा जिनके पास स्पेस की कमी है.

HPU Multi Faculty Building

By

Published : Jun 24, 2019, 3:29 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीते 10 साल से बनाए जा रहे मल्टी फैकल्टी भवन का निर्माण कार्य इस साल सितंबर में पूरा होगा. एचपीयू ने भवन का निर्माण कार्य अब जोरोशोरों से चला रखा है ताकि इस भवन को इसी साल बना कर इसमें एचपीयू के विभागों को शिफ्ट किया जा सके.

एचपीयू प्रशासन के लिए यह भवन अहम है. भवन का निर्माण पूरा होने के बाद इसमें वो विभाग शिफ्ट होंगे जिनके पास स्पेस की कमी है और एक-एक कमरे में वो विभाग चल रहे हैं. एचपीयू इसी उद्देश्य से इस भवन का निर्माण कर रहा था कि इन विभागों को सही स्पेस दिया जा सके ताकि छात्र सही तरीके से पढ़ाई कर सकें.

एचपीयू का मल्टी फैकल्टी भवन

एचपीयू कुलपति कार्यालय के साथ ही इस भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस भवन में विभागों को शिफ्ट करने के लिए एचपीयू ने 25 फैकल्टी रूम, 15 लेक्चरर हॉल और 4 बड़े कॉन्फ्रेंस हॉल बनाए जा रहे हैं. जिन विभागों को इस भवन में शिफ्ट किया जाएगा उसमें पत्रकारिता, ज्योग्राफी और योग विभाग शामिल हैं. ये विभाग अभी जहां चल रहे हैं, वो बेहद पुराना भवन है. वहां ना तो छात्रों की कक्षाएं लगाने के लिए जगह है, ना ही शिक्षकों के लिए बेहतर फैकल्टी रूम. ऐसे में अब इन विभागों को नए भवन के तैयार होने के बाद यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.

एचपीयू का मल्टी फैकल्टी भवन का निर्माण

एचपीयू कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य सितंबर के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा जिसके बाद तीन विभागों को यहां शिफ्ट किया जाएगा. बता दें कि एचपीयू ने जिस जमीन पर साल 2010 में मल्टी फैकल्टी भवन का काम शुरू किया था वो एचपीयू की थी ही नहीं. इस वजह से इस भवन के काम को बीच में ही बंद कर दिया गया. उसके बाद कोर्ट से मामला सुलझा और जमीन एचपीयू के नाम होने के बाद इस भवन का निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया है. ये भवन पांच मंजिला है जिसके बनने के बाद कैंपस में भी विस्तार होगा.

ये भी पढे़ं - कांगड़ा के निजी दौरे पर UP के डिप्टी सीएम, परिवार संग मंदिरों में नवाया शीश

ABOUT THE AUTHOR

...view details