शिमलाः कोरोना संकट को देखते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल ने एचपीयू-मैट (HPU-MAT) के लिए आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. अब अभ्यर्थी 21 जून तक आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले 6 मई को जारी आदेशों में एचपीयू-मैट के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 20 मई थी. कोरोना की स्थिति को देखते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस स्थिति को आगे बढ़ा दिया गया है. जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह अब 21 जून तक आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने की उठ रही थी मांग
HPU-MAT के लिए बढ़ाई गई आवेदन तिथि, अब 21 जून तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल ने एचपीयू-मैट के लिए आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. कोरोना की वजह से प्रदेश भर में असाधारण स्थितियां उत्पन्न हुई हैं. ऐसे में अब अभ्यर्थी 21 जून तक आवेदन कर सकेंगे.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल के सामने आवेदन तिथि को आगे बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी. कोरोना की वजह से प्रदेश भर में असाधारण स्थितियां उत्पन्न हुई हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आवेदन तिथि को आगे बढ़ाया गया है. कई छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को रखा था.
ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करवा रहा कुल्लू नगर परिषद, 5 कर्मचारी किए तैनात
ये भी पढ़ें-शिमला: अगर खुले में आपके कुत्ते ने किया मलत्याग...तो मालिक को ही करना पड़ेगा साफ