शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में यूजी की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. विश्वविद्यालय में 1 जुलाई से शुरू होने जा रही स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को फिर से रोल नंबर/एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करने होंगे. विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम परीक्षा बीटेक, बीएचएम, बी. वोकेशनल के विद्यार्थी 17 अप्रैल को हुई परीक्षा के लिए जारी कार्ड पर ही परीक्षा दे सकेंगे.
इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने रोल नंबर/एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं, वे विश्वविद्यालय के एग्जाम पोर्टल पर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. कॉलेज की ओर से सब कुछ दुरुस्त होने के बाद विद्यार्थी अपना रोल नंबर डाउनलोड कर सकेंगे.