शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश के कॉलेजों में यूजी की परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. विश्वविद्यालय को परीक्षाएं करवाने की अनुमति मिल चुकी है. वहीं, एचपीयू इन परीक्षाओं के बाद पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं को करवाने की तैयारी में जुट गया है.
एचपीयू प्रयास कर रहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से 30 सितंबर तक परीक्षाओं को करवाने की तय समयावधि के तहत यूजी ओर पीजी की परीक्षाओं को निपटाया जा सके. एचपीयू अपनी तरफ से परीक्षाओं को करवाने को लेकर अपनी तैयारी पूरी करने के जुट गया है.
एचपीयू पीजी में रेगुलर परीक्षाओं के साथ ही रिअपीयर की परीक्षाएं भी करवाएगा. इस कारण इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों की संख्या अधिक होगी. रेगुलर ओर रिअपीयर की परीक्षाओं में 60 हजार के करीब अलग-अलग सेमेस्टर के छात्र बैठेंगे.
एचपीयू इन परीक्षाओं को 15 सितंबर से करवाने की तैयारी में है, जिससे 30 सितंबर तक इन्हें निपटाया जा सके और इसके बाद मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी कर छात्रों का परिणाम भी घोषित किया जा सके. एचपीयू की परीक्षा शाखा की ओर से इस सप्ताह इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जा सकती है.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि यूजी की परीक्षाएं प्रदेश में 12 सितंबर तक पूरी हो जाएंगी. इसके बाद एचपीयू का प्रयास है कि 15 सितंबर से पीजी की रेगुलर और रिअपीयर की परीक्षाएं शुरू कर दी जाएं, जिससे यूजीसी की तय समयावधि तक यूजी और पीजी दोनों परीक्षाओं को सम्पन्न किया जा सके.
डॉ. जेएस नेगी ने कहा की जिस तरह से यूजी की परीक्षाओं में अभी सभी नियमों और गाइडलाइंस का पालन करते हुए 153 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं करवाई जा रही है, उसी तरह से पीजी की यह परीक्षाएं भी तय एसओपी का पालन करते हुए 43 से अधिक परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएंगी.
पढ़ें:मानसून सीजन की ढीली रफ्तार