हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU ने UIIT में प्रवेश के लिए जारी किया शेड्यूल, 15 जून को खुलेगा पोर्टल - applications for admission in UIIT

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला(HPU) ने यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIIT) में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रौद्योगिकी संस्थान ने 2021-22 के लिए बीटेक आईटी, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अभ्यर्थी यूआईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpuniv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

applications-for-admission-in-uiit
फोटो.

By

Published : Jun 14, 2021, 7:19 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(HPU) ने यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIIT) में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रवेश लेने के इच्छुक 15 जून से 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. यूआईआईटी की ओर से कुल 360 सीटों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. हालांकि अभी प्रशासन की ओर से कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रवेश परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है. प्रदेश में शिक्षण संस्थानों के खुलने और कोरोना की स्थिति पर काबू पाने के बाद प्रवेश परीक्षा की तिथि तय की जाएगी.

पांच कोर्स के लिए आवेदन

यूआईआईटी के निदेशक प्रो. पीएल बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी संस्थान ने 2021-22 के लिए बीटेक आईटी, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अभ्यर्थी यूआईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpuniv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

दिव्यांगों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

यूआईआईटी में पहली बार सरकार के आदेशों के मुताबिक विशेष वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सभी कोर्स में छह सीटें आरक्षित रखी गई हैं. पात्र अभ्यर्थी न मिलने पर इन सीट को खाली ही रखा जाएगा. हर कोर्स में 2 सीट मेरिटोरियस छात्राओं के लिए, 3 सीट ढाई लाख से कम पारिवारिक आय वाले अभ्यर्थियों और सभी दिव्यांगों के लिए मुफ्त कोर्स की सुविधा दी गई है.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने अस्तित्व के लगभग 51 वर्षों के इतिहास में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. नई संभावनाओं और चुनौतियों के दृष्टिगत विश्वविद्यालय में अध्ययन को और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए अध्यापन को ऑनलाइन भी सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक के माध्यम से परिपूर्ण बनाया गया है. उन्होंने विश्वास जताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए उत्तर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उपयुक्त वातावरण मिलेगा.

ये भी पढ़ें: जुलाई अंत तक घोषित हो सकता है 10वीं-12वीं का परिणाम, तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details