शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों के लिए बनाया गया सुगम्य पुस्तकालय छात्रों को सुपुर्द कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एचपीयू पुस्तकालय के ग्राउंड फ्लोर पर बनाई गई इस सुगम्य लाइब्रेरी का लोकार्पण किया.
बता दें कि इस पुस्तकालय में छात्र हाईटेक तकनीक के माध्यम से किताबों को स्कैन कर उन्हें टॉकिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से पढ़ सकते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय पहल दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों की सुविधा के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों और प्रदेश के कॉलेजों में भी इस तरह के पुस्तकालय खोलने के लिए पहल करेंगी. जयराम ठाकुर ने इस पुस्तकालय की शुरुआत के लिए एचपीयू विकलांगजन मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव को भी बधाई दी.
वहीं दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों का कहना हैं कि इस पुस्तकालय के बनने से उन्हें पहले जो किताबें पढ़ने में दिक्कत आती थी, वो अब नहीं आ रही हैं.