शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र में जनवरी 2020 के सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 फरवरी तक ही चलेगी. इस तय तिथि तक ही इक्डोल में चल रहे कोर्सेज के लिए आवेदन छात्र कर सकेंगे. इसके बाद एडमिशन के लिए पोर्टल एचपीयू की ओर से बंद कर दिया जाएगा और जो छात्र आवेदन प्रवेश के लिए नहीं कर पाए हैं उन्हें कोई मौका नहीं दिया जाएगा.
एचपीयू इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत सिंह पठानिया की ओर से छात्रों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वह इस तय समयावधि के बीच ही इक्डोल में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें. इक्डोल में चल रहे कोर्सेज के लिए जहां जहां छात्र ऑनलाइन आवेदन 20 फ़रवरी तक कर सकेंगे. वहीं, बीएड कोर्स के लिए आवेदन करने की यह तिथि 15 फरवरी ही रखी गई है. इस तय तिथि तक ही छात्रों को इक्डोल में प्रवेश के लिए आवेदन करना होगा.