शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र में जल्द ही 2021-22 में यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए एचपीयू इक्डोल को नया बैच बैठाने के लिए मंजूरी यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से मिल चुकी है. एचपीयू इक्डोल को लंबे समय से इस मंजूरी का इंतजार था जिसके लिए सारी प्रक्रिया भी इक्डोल की ओर से पूरी की गई थी. अब जब मंजूरी मिल गई है तो जल्द ही इक्डोल में यूजी और पीजी कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
इन कोर्सेज में मिलेगा प्रवेश
एक सप्ताह के भीतर इक्डोल प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर देगा. अभी मात्र पीजी के 17 कोर्सेज के साथ ही यूजी में बीए, बीकॉम कोर्स में ही इक्डोल छात्रों को प्रवेश देगा. साइंस विषयों में प्रवेश के लिए अभी छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. बीसीए, एमसीए ओर एमएससी गणित जैसे कोर्स में नया बैच बैठाने की मंजूरी अभी इक्डोल को नहीं मिली है. यही वजह है कि इन कोर्सेज में अभी प्रवेश छात्रों को नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही एमबीए कोर्स में भी प्रवेश छात्रों को एआईसीटीई की मंजूरी मिलने के बाद ही दिया जाएगा. इससे पहली मार्च माह तक जिन कोर्सेज में प्रवेश की मंजूरी इक्डोल को मिली है उनमें छात्रों को प्रवेश दे कर बैच शुरू कर दिया जाएगा.
1 साल बाद छात्रों को प्रवेश का मिला मौका
बता दें कि 1 साल के लंबे अंतराल के बाद ही एचपीयू इक्डोल में छात्रों को प्रवेश का मौका मिल पा रहा है. इससे पहले जनवरी 2020 में इक्डोल में चल रहे कोर्सेज ने छात्रों को प्रवेश दिया गया था. इसके बाद जुलाई में एक बार फिर से छात्रों को प्रवेश का मौका दिया जाना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से यह संभव नहीं हो पाया. अब नए सत्र 2021-22 में ही प्रवेश छात्रों को दिया जा रहा है.