शिमलाःहिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस चेन तोड़ने और वायरस पर काबू पाने को लेकर प्रदेश में 10 दिन का कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने भी सरकार के फैसले के मुताबिक विश्वविद्यालय को बंद करने का फैसला लिया है.
17 मई तक विश्वविद्यालय बंद
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 7 मई से 17 मई तक बंद रहेगा. विद्यार्थियों के पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े जिसके लिए इस दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी गैर शिक्षक कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश दिए हैं.
7 मई तक खाली करने होंगे हॉस्टल
इसके अलावा प्रशासन ने छात्रावासों को 31 मई तक बंद करने का भी फैसला लिया है. विद्यार्थियों को 7 मई की दोपहर 12 बजे तक हॉस्टल को खाली करना होगा. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप और सभी प्रकार की अन्य गतिविधियों पर भी 17 मई तक रोक लगा दी है.
पुस्तकालय भी रहेंगे बंद
कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप की वजह से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला और शिमला के संध्याकालीन महाविद्यालय के पुस्तकालय को भी 31 मई तक बंद करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें :-सिरमौर में कर्फ्यू की पालना करवाने खुद फिल्ड में उतरेगा प्रशासन, अवहेलना करने पर नहीं बख्शा जाएगा कोई