हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU में हॉस्टल प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, अब इस तरह करना होगा अप्लाई

एचपीयू में इस सत्र होस्टलों के लिए ऑनलाइन ही करवाई जा रही प्रवेश प्रक्रिया, छात्रों को ऑनलाइन भरना होगा फॉर्म. छात्रों को ये फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद इसकी हार्ड कॉपी अनुरोध पत्र के साथ अपने विभाग के चेयरमैन को देनी होगी.

एचपीयू में इस सत्र होस्टलों के लिए ऑनलाइन ही करवाई जा रही प्रवेश प्रक्रिया

By

Published : Jul 26, 2019, 4:11 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की परीक्षा और प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के बाद अब हॉस्टल में प्रवेश की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही करवाई जा रही है. एचपीयू प्रशासन की ओर से सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

छात्रों को हॉस्टल के लिए आवेदन ऑनलाइन एचपीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए फॉर्म को भरकर ही करना होगा. बता दें कि यह पहली बार है कि एचपीयू ने हॉस्टल प्रवेश की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन शुरू किया है. छात्रों को ये फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद इसकी हार्ड कॉपी अनुरोध पत्र के साथ अपने विभाग के चेयरमैन को देनी होगी.

HPU में हॉस्टल प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव

एचपीयू चीफ वार्डन प्रो. नैन सिंह ने बताया कि जो छात्र पहले समेस्टर के है और हॉस्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, उनके साथ ही तीसरे और पांचवें समेस्टर के छात्रों को हॉस्टल में प्रवेश जारी रखने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इन छात्रों को भी अपने आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी विभाग के चैयरमेन को देनी होगी. जो छात्र अपना अनुरोध पत्र जमा नहीं करवाएंगे उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. छात्रों को हॉस्टल में प्रवेश मेरिट के आधार पर विभागों के लिए तय सीटों पर ही दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: ज्वालाजी में वाहन की टक्कर से बैल की मौत, आरोपी चालक मौके से फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details