हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यूजी डिग्री पूरा करने के लिए HPU ने छात्रों को दिया सुनहरा मौका, जानिए कैसे करें आवेदन - एचपीयू की कार्यकारिणी परिषद

एचपीयू की ओर से बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री कक्षाओं के वर्ष 2000 से 2012- 13 सत्र तक के छात्रों को जो कि इस निर्धारित अवधि में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं उन्हें इस डिग्री को पूरा करने का मौका दिया गया है.

hpu

By

Published : Jul 18, 2019, 1:00 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश के उन छात्रों को जो अपनी यूजी की डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं, उन्हें डिग्री पूरे करने का एक अवसर प्रदान किया गया है. एचपीयू ने बीए, बीएससी, बीकॉम की डिग्री के साथ ही बीसीए और बीबीए की डिग्री को पूरा कंप्लीट के लिए यह मौका छात्रों को प्रदान किया है.

इसके लिए एचपीयू मार्च 2020 और सितंबर 2019 में छात्रों की परीक्षाएं करवाएगा. एचपीयू की कार्यकारिणी परिषद की स्थाई समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया था जिसके तहत छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने के लिए यह एक अवसर प्रदान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सीएम सिटी मण्डी में दो स्‍कूटी को एक ही नंबर, एक ही पार्किंग में दोनों स्कूटी

एचपीयू की ओर से बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री कक्षाओं के वर्ष 2000 से 2012- 13 सत्र तक के छात्रों को जोकि इस निर्धारित अवधि में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं उन्हें इस डिग्री को पूरा करने का मौका दिया गया है. जो भी छात्र इस अवसर के तहत अपनी डिग्री पूरा करना चाहते हैं उन्हें ₹5000 प्रतिवर्ष के हिसाब से फीस चुकानी होगी.

ये भी पढ़ें: चंबाघाट को कैथलीघाट से जोडे़गी 460 मीटर लंबी सुरंग, 18 माह में पूरा होगा काम

एचपीयू की ओर से इस विशेष अवसर के तहत परीक्षा 2012-13 के पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार ही मार्च 2019 में करवाई जाएगी. इसके अलावा बीसीए, बीबीए कक्षाओं के उन छात्रों को भी अपनी उपाधि पूरा करने का मौका एचपीयू की ओर से दिया जा रहा है जो वर्ष 2000 से 2013-14 सत्र तक अपनी उपाधि पूरी नहीं कर पाए हैं. इन छात्रों को इस अवसर के तहत ₹20000 प्रति सत्र और वर्ष के हिसाब से फीस चुकानी होगी.

ये भी पढ़ें: पिकअप ने बोलेरो को मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल

बीबीए, बीसीए कोर्स के इस विशेष अवसर के तहत परीक्षाएं एचपीयू 2013-14 के पाठ्यक्रम के अनुसार सितंबर 2019 में करवाएगा. जो भी छात्र जो इस स्थाई समय के बीच में अपनी उपाधि पूर्ण नहीं कर पाए हैं वह इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी डिग्री को पूरा कर सकेंगे. प्रदेश में कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी यूजी की डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं जिनकी मांग पर एचपीयू ने यह विशेष अवसर उन्हें प्रदान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details