हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MA की डिग्री पूरी न कर पाने वाले छात्रों को HPU का 'वन मोर चांस', 10 हजार की फीस चुकाकर पाएं ये मौका - HPU courses

चपीयू ने साल 2000 और उसके बाद किन्हीं कारणों से पीजी की डिग्री पूरी न कर पाने वाले छात्रों को दिया विशेष अवसर. एग्जाम के लिए 20 अप्रैल तक होगा आवेदन.

एचपीयू

By

Published : Apr 12, 2019, 10:52 AM IST

शिमला: प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमए की डिग्री तय समय में पूरी न कर पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया है. एचपीयू ने साल 2000 और उसके बाद किन्हीं कारणों से पीजी की डिग्री पूरी न कर पाने वाले छात्रों को एक विशेष अवसर दिया है.

डिग्री पूरी न करने वाले छात्रों को विशेष चांस के तहत एग्जाम देने के लिए 20 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर कर फीस जमा करवानी होगी. एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ.जेएस नेगी ने बताया कि छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म एचपीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ये अवसर उन छात्रों को दिया गया है जो छात्र डिग्री के लिए तय 4 वर्ष में परीक्षा को पास नहीं कर पाए थे या किन्हीं कारणों से एग्जाम नहीं दे पाए थे.

ऐसे छात्रों को दो विशेष अवसर इस साल जून और नवंबर महीने में मिलेंगे. बता दें कि एचपीयू ने ऐसे छात्रों को डिग्री पूरा करने का मौका तो दे दिया है, लेकिन इसके लिए जो शुल्क तय किया गया है वह बेहद ज्यादा है. एचपीयू प्रति समेस्टर इस विशेष चांस के लिए छात्रों से 10 हजार रुपये की फीस लेगा. ऐसे में जो छात्र इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें अपनी डिग्री को पूरा करने के लिए भारी फीस एचपीयू को देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details