शिमला: एचपीयू ने नवंबर/दिसंबर 2018 के पीजी के पहले समेस्टर के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया है. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एचपीयू ने पोर्टल खोल दिया, जो कि 5 अप्रैल तक खुला रहेगा.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि एचपीयू के नवंबर/दिसंबर 2018 में एमए कक्षाओं के प्रथम सत्र की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य है. वहीं, जिन्होंने ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरे थे उन्हें ये परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि छात्र ये फॉर्म एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं और कोई भी जानकारी चाहिए तो छात्र 0177-2833592 पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं.
एचपीयू ने छात्रों को पीजी ऑनलाइन फॉर्म भरने का दिया मौका परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 5 अप्रैल के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरने का पोर्टल बंद कर दिया जाएगा. तय तिथि तक भी अगर छात्रों ने ये ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा होगा तो उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा और उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
बता दें कि एचपीयू ने एमए पहले समेस्टर के छात्रों के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे थे. हालांकि, ज्यादातर छात्र ऐसे थे जिन्होंने ये फॉर्म ऑफलाइन ही भर दिए थे. जिसके बाद एचपीयू ने इन छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन इसके बाद भी कई छात्रों ने ये फॉर्म नहीं भरा है उन्हें एचपीयू की ओर से एक और अवसर दिया जा रहा है.