शिमला: बीएड कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है.
अभी तक जिन छात्रों ने बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था. अब वह छात्र भी बढ़ाई गई तिथि तक आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. कोविड 19 की परिस्थितियों को देखते हुए हैं विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन करने की इस तिथि को आगे बढ़ाया है, जिससे कि प्रदेश के बीएड कोर्स में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सके और कोई छात्र आवेदन की प्रक्रिया पूरा करने से रह न जाए.
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया है. इस तिथि तक छात्र ऑनलाइन अपना प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं. एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ जेएस नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीएड में प्रवेश को लेकर आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया है.
छात्र बिना किसी लेट फीस के अब 25 जुलाई तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.विश्वविद्यालय प्रदेश के 2 सरकारी बीएड कॉलेजों के साथ ही विश्वविद्यालय से संबद्ध 73 निजी बीएड कॉलेजों में सत्र 2020 में छात्रों को प्रवेश देने के लिए इस आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर रहा है.
इससे पहले विश्वविद्यालय के पास बीएड कोर्स में प्रवेश को लेकर 15 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं जबकि प्रदेश में बीएड कॉलेजों में सीटों की बात की जाए तो इसका आंकड़ा साढे आठ हजार के करीब है.