शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2019-20 के लिए पीजी के मेरिट बेस्ड कोर्सेज में प्रवेश के लिए तय तिथि को आगे बढ़ा दिया है. मेरिट के आधार पर जिन विषयों में एचपीयू ने छात्रों को प्रवेश देना है उसके लिए अब छात्र 20 जून तक आवेदन कर सकेंगे.
बता दें कि एचपीयू की ओर से प्रवेश की यह तिथि छात्रों की मांग पर बढ़ाई गई है. पहले इन कोर्सेज के लिए एचपीयू ने 15 जून की तिथी निर्धारित की थी. एचपीयू के डीन ऑफ स्टडीज की ओर से मेरिट बेस्ड कोर्सेज में प्रवेश की तिथि बढ़ाने की अधिसूचना जारी की गई है. छात्रों को आवेदन करने के लिए परीक्षा फॉर्म एचपीयू की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन मुहैया करवाए गए हैं.
छात्र वेबसाइट पर जा कर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन कोर्सेज में छात्रों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा उसमें डिप्लोमा योग, पीजी डिप्लोमा इन पॉलीमर साइंस, एप्लाइड एनालिटिकल केमिस्ट्री, वीमेन डेवलपमेंट स्टडीज, ट्राइबल स्टडीज, एडल्ट एजुकेशन, सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/एडवांस्ड डिप्लोमा इन फ्रेंच, जर्मन, रुस्सियन एंड भोटी के साथ ही डिप्लोमा इन दीन दयाल उपाध्याय थॉट, पीजी डिप्लोमा इन अंबेडकर स्टडीज, पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम प्रॉसिक्यूशन एंड डिफेंस, पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन पेंटिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन डांस के साथ ही वोकल इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक और ड्रामा के सर्टिफिकेट कोर्स शामिल है.
इन सभी कोर्सेज में छात्रों को आवेदन के लिए फीस भी तय कर दी गई है. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन की फीस 500 रुपये और आरक्षित वर्गों के लिए 250 रुपये फीस रखी गई है.