हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU ने तैयार किया शैक्षणिक कैलेंडर, वर्षभर की गतिविधियों का मिलेगा ब्यौरा

शैक्षणिक शेड्यूल बनाने का काम एचपीयू के डीन ऑफ स्टडीज की ओर से किया जाता है. इसमें पीजी कक्षाओं के प्रवेश शेड्यूल से लेकर लिखित परीक्षा और काउंसलिंग के साथ ही कक्षाएं कौन से विषय की कब से कब तक होंगी, इसका पूरा ब्यौरा तय होता है.

HPU का शैक्षणिक कैलेंडर

By

Published : Apr 2, 2019, 8:16 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का वर्ष भर की गतिविधियों का ब्यौरा अब एचपीयू के कैलेंडर पर मिलेगा. एचपीयू की ओर से एक नई पहल इस दिशा में की गई है. जिसके तहत एक कैलेंडर एचपीयू ने तैयार किया है और इस कैलेंडर में एचपीयू की गतिविधियों के साथ ही शैक्षणिक शेड्यूल को भी जगह दी गयी है. एचपीयू हर वर्ष सत्र का आगाज होने से पहले अपना शैक्षणिक शेड्यूल तैयार करता है. इस शेड्यूल के मुताबिक ही गतिविधियां एचपीयू के सभी विभागों में होती है.

HPU का शैक्षणिक कैलेंडर

शैक्षणिक शेड्यूल बनाने का काम एचपीयू के डीन ऑफ स्टडीज की ओर से किया जाता है. इसमें पीजी कक्षाओं के प्रवेश शेड्यूल से लेकर लिखित परीक्षा और काउंसलिंग के साथ ही कक्षाएं कौन से विषय की कब से कब तक होंगी, इसका पूरा ब्यौरा तय होता है. इस शेड्यूल के आधार पर ही एचपीयू प्रेवश की प्रक्रिया करवाने के साथ ही विभागों में छात्रों की कक्षाएं लगाई जाती है.

अभी तक एचपीयू प्रशासन की ओर से यह शैक्षणिक शेड्यूल एचपीयू की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन जारी किया जाता था, लेकिन अब यही शेड्यूल एचपीयू के वार्षिक कैलेंडर में भी शामिल होगा. जहां भी एचपीयू के इस कलैंडर का इस्तेमाल होगा, वहां छात्र एचपीयू में वर्ष भर की गतिविधियों को देखने के साथ ही अपनी कक्षाओं और परीक्षाओं का शेड्यूल भी जान सकेंगे.

जानकारी देते एचपीयू के कुलपति

एचपीयू कुलपति प्रो. सिंकदर कुमार की ओर से एचपीयू में यह पहल पहली बार की गई है. इससे पहले एचपीयू का कोई वार्षिक कैलेंडर जारी नहीं होता था, लेकिन इस बार इसे एचपीयू की गतिविधियों के साथ ही शैक्षणिक शेड्यूल के साथ छपवा कर इसे सर्कुलेट किया जा रहा है. एचपीयू कुलपति प्रो. सिकंदर का कहना है कि उन्होंने यह पहल दो उद्देश्यों से की है. इस कैलेंडर के छपने से जहां एचपीयू की वर्ष भर के गतिविधियों के बारे के लोग जान सकेंगे. वहीं, छात्रों को भी इसका लाभ मिले इसके लिए जो शैक्षणिक शेड्यूल इस कैलेंडर में शामिल किया है वो उनके काम आएगा. एचपीयू के वर्ष 2019 के इस कैलेंडर में 2019-20 का शैक्षणिक शेड्यूल शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details