शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह 29 नवंबर को आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे. इस समारोह में 466 छात्रों को पीएचडी की डिग्रियां और 122 छात्रों को गोल्ड मैडल और 18 छात्रों को संस्थागत स्वर्ण पदकों से नवाजा जाएगा.
29 नवंबर को होगा एचपीयू का दीक्षांत समारोह, केंद्रीय HRD मंत्री बतौर मुख्यतिथि होंगे शामिल
एचपीयू के 25 वें दीक्षांत समारोह में एमएचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे. दीक्षांत समारोह में 466 के करीब छात्रों को पीएचडी उपाधियों के साथ ही गोल्ड मैडल दिए जाएंगे.
एचपीयू कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने बताया कि एचपीयू के 25वें दीक्षांत समारोह में एमएचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अति विशिष्ट अतिथि और केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सहित शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज विशिष्ट अतिथियों के रूप में इस दीक्षांत समारोह की गरिमा को बढ़ाएंगे.