हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एचपीयू ने फिर बढ़ा दी कॉलेजों के प्रवेश की तिथि, 20 अगस्त तक अब ले सकेंगे एडमिशन - Notification

एचपीयू कुलसचिव की ओर से कॉलेजों में प्रवेश की तिथि बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. एचपीयू की ओर से प्रवेश की जो तिथि बढ़ाई गई है उसके तहत छात्र-छात्राएं एचपीयू से संबद्ध सरकारी और निजी कॉलेजों, संस्थानों और शोध संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 14, 2019, 7:16 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश के लिए तिथि को आगे बढ़ा दिया है. प्रदेश के कॉलेजों के प्राचार्य जिनकी सीटें कॉलेजों में रिक्त रह गई हैं वह एचपीयू प्रशासन से प्रवेश तिथि को बढ़ाने की मांग करते आ रहे है. एचपीयू भी प्रवेश समाप्त होने के एक माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाए जा रहा है. पहले इस तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया था और अब इसे बढ़ाकर 20 अगस्त कर दिया गया है. एचपीयू कुलसचिव की ओर से कॉलेजों में प्रवेश की तिथि बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी की गई है.

प्रदेश के कॉलेजों में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत यूजी कोर्सेज में प्रवेश की प्रक्रिया 28 जून तक तय की गई थी, लेकिन इस तय तिथि तक कई छात्र प्रवेश नहीं ले पाए और कॉलेजों में रिक्त सीटें भी खाली रह गईं. हालांकि अब जिन छात्रों को कॉलेजों में प्रवेश लेना था वो प्रवेश ले चुके हैं लेकिन इसके बाद भी एचपीयू कॉलेज प्रचार्यों की मांग पर प्रवेश तिथि को आगे बढ़ाए जा रहा है. इससे पहले भी प्रवेश तिथि को 20 जुलाई और फिर 31 जुलाई किया गया था और अब इसे बढ़ाकर 20 अगस्त कर दिया गया है.

एचपीयू की ओर से प्रवेश की जो तिथि बढ़ाई गई है उसके तहत छात्र-छात्राएं एचपीयू से संबद्ध सरकारी और निजी कॉलेजों, संस्थानों और शोध संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अज्ञात चोरों ने स्कूटी को किया आग के हवाले, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details