हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU ने बदला बीएड परीक्षाओं का शेड्यूल, यूजीसी नेट और कमीशन की परीक्षा के चलते हुआ बदलाव - himachal news

एचपीयू की ओर से एग्जाम के संशोधित शेड्यूल को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. सात अक्टूबर से विश्वविद्यालय बीएड कोर्स की परीक्षाएं करवाएगा जो परीक्षा केंद्र इन परीक्षाओं के लिए स्थापित किए गए हैं. बीएड प्रशिक्षु रेगुलर कोर्स में दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं देंगे.

एचपीयू
एचपीयू

By

Published : Oct 4, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 7:34 AM IST

शिमला: प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड परीक्षाओं का शेड्यूल रिवाइज किया गया है. पहले जो तिथियां बीएड परीक्षाओं को लेकर तय की गई थी उनमें कुछ बदलाव विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किया गया है.

एग्जाम के संशोधित शेड्यूल को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. सात अक्टूबर से विश्वविद्यालय बीएड कोर्स की परीक्षाएं करवाएगा जो परीक्षा केंद्र इन परीक्षाओं के लिए स्थापित किए गए हैं. बीएड प्रशिक्षु रेगुलर कोर्स में दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं देंगे.

बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कोर्स की परीक्षाओं में यह बदलाव यूजीसी नेट और कमीशन की परीक्षा के चलते किया गया है. बीएड कोर्स की परीक्षाएं इन दोनों परीक्षाओं से क्लैश हो रही थीं, जिसके चलते एचपीयू ने बीएड परीक्षाओं के शेड्यूल को लेकर बदलाव किया है.

नए शेड्यूल के तहत विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र से बीएड करने वाले छात्र पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षा देंगे. इसके लिए भी विश्वविद्यालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं, बीएड की परीक्षा देने वाले 300 छात्रों के लिए सोलन डिग्री कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र को बीएचयू ने बदल दिया है.

इन छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र संस्कृत कॉलेज सोलन को बनाया गया है जिसकी जानकारी भी वेबसाइट पर विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध करवाई गई है. एचपीयू की ओर से परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर परीक्षाओं से संबंधित शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 4, 2020, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details