शिमला: कोविड के संकट के बीच में करवाई जा रही कॉलेज की परीक्षाओं को लेकर स्थिति असमंजस भरी हो गई है. प्रशासन इन परीक्षाओं को करवाने या ना करवाने को लेकर ही आश्वस्त नहीं है.
यही वजह भी है कि एचपीयू में यूजी परीक्षाओं के लिए जारी की गई डेटशीट को एचपीयू ने फिलहाल के लिए टाल दिया है. एचपीयू की ओर से परीक्षाओं को लेकर जो डेटशीट जारी की गई थी उसे विड्रॉ करने को लेकर अधिसूचना एचपीयू की ओर से जारी की गई है.
एचपीयू 15 जुलाई से इन परीक्षाओं को करवाने जा रहा था और इसे लेकर डेटशीट भी एचपीयू ने जारी कर दी थी, लेकिन आज ही एचपीयू ने इस डेटशीट को टालने को लेकर फैसला लिया है.
जारी किए गया परीक्षाओं का शेड्यूल रद्द
एचपीयू की ओर से सरकार के दिशानिर्देश के आधार पर ही जारी किए गए परीक्षाओं के शेड्यूल को वापिस लिया है. वर्तमान के हालातों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है कि अभी यह परीक्षाएं नहीं करवाई जा सकती है. यही वजह है कि 15 जुलाई से परीक्षाओं को करवाने को लेकर एचपीयू ने जो शेड्यूल जारी किया है, वह रद्द किया गया है.
अधिसूचना में एचपीयू ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब हालात सामान्य होने पर एचपीयू की ओर से यह परीक्षाएं जुलाई के अंत में या फिर अगस्त माह में करवाई जा सकती है. हालांकि परीक्षाओं को लेकर एचपीयू की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई थी और परीक्षा केंद्र भी स्थापित कर लिए गए थे.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ.जे एस नेगी
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ.जे एस नेगी ने बताया कि सरकार के निर्देशों के बाद ही एचपीयू ने तय डेटशीट को विड्रॉ करने का फैसला लिया है और अधिसूचना जारी की है. एचपीयू की ओर से बीए, बीएससी, बीकॉम के दूसरे और चौथे समेस्टर की रिअपीयर ओर छठे समेस्टर की रेगुलर परीक्षाओं की डेटशीट को रद्द किया गया है.
बता दें कि जहां बाहरी राज्यों में परीक्षाएं ना करवा कर छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फ़ैसला लिया है, लेकिन प्रदेश में इन परीक्षाओं को करवाने को लेकर तैयारी की जा रही थी, लेकिन इन अभी भी इन परीक्षाओं को लेकर स्थिति प्रदेश में स्पष्ट नहीं है कि परीक्षाएं करवाई जाए या नहीं.
पढ़ें:तंबुओं के नीचे होता है 150 करोड़ का कारोबार, 22 सालों से नहीं बदली सब्जी मंडी की दशा