शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों की 18 और 21 जुलाई को ईद (Eid) की छुट्टी को रद्द कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके आदेश जारी कर दिए. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार (Vice Chancellor Prof. Sikander Kumar) के आदेशानुसार विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षकों को विश्वविद्यालय के 52वें स्थापना दिवस (52 Foundation Day) की तैयारियों के लिए आना होगा.
विश्वविद्यालय 22 जुलाई को 52वां स्थापना दिवस मनाएगा. तैयारियों को लेकर सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को आदेश जारी किए गए. कोरोना की वजह से समारोह भव्य न होकर छोटे स्तर पर किया जाएगा, लेकिन विश्वविद्यालय अपने समारोह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेगा. विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) भी शामिल हो सकते हैं.