हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU ने रद्द किए 18 और 21 जुलाई के अवकाश, जानिए क्या है वजह ?

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 22 जुलाई को 52वां स्थापना दिवस मनाएगा. तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने 18 और 21 जुलाई को शिक्षकों और गैर शिक्षकों के अवकाश को रद्द कर दिया है.

HPU
HPU

By

Published : Jul 17, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 5:51 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों की 18 और 21 जुलाई को ईद (Eid) की छुट्टी को रद्द कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके आदेश जारी कर दिए. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार (Vice Chancellor Prof. Sikander Kumar) के आदेशानुसार विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षकों को विश्वविद्यालय के 52वें स्थापना दिवस (52 Foundation Day) की तैयारियों के लिए आना होगा.

विश्वविद्यालय 22 जुलाई को 52वां स्थापना दिवस मनाएगा. तैयारियों को लेकर सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को आदेश जारी किए गए. कोरोना की वजह से समारोह भव्य न होकर छोटे स्तर पर किया जाएगा, लेकिन विश्वविद्यालय अपने समारोह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेगा. विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) भी शामिल हो सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्थापना 22 जुलाई 1970 को हुई थी. विश्वविद्यालय का इतिहास (history) भी बेहद गरिमामई है. विश्वविद्यालय से अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (Former Afghan President Hamid Karzai), भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President Jagat Prakash Nadda), पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज और हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह 'सुक्खू' जैसे बड़े नेता पढ़े हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में नम आंखों से पूर्व CM वीरभद्र सिंह की अस्थियों का हुआ विसर्जन

Last Updated : Jul 17, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details