शिमलाः कोरोना वायरस के चलते जहां प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश सरकार की ओर से जारी किए गए थे. अब उन्हीं निर्देशों के तहत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी कैंपस को हॉस्टल और लाइब्रेरी सहित बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी है.
विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 31 मार्च तक कक्षाएं नहीं लगेंगी. साथ ही कक्षाओं के साथ ही विश्वविद्यालय ने एचपीयू के सभी हॉस्टलों को भी बंद कर दिया है.
एचपीयू प्रशासन ने हॉस्टलों के साथ ही एचपीयू की लाइब्रेरी को भी बंद कर दिया है. एचपीयू में कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि एचपीयू के सभी शैक्षणिक विभागों, शोध केंद्रों में अध्यापन के साथ साथ पीसीपी भी छात्रों की नहीं होंगी.
वहीं, क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला और सांध्यकालीन अध्ययन विभाग, मॉडल स्कूल और छात्रवासों को भी 31 मार्च तक बंद रखा जाएगा. एचपीयू प्रशासन की ओर से छात्रों को भी यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि कल 17 मार्च शाम 5 बजे तक छात्रावासों को खाली कर दें.