शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2019-20 के लिए एचपीयू के 22 विभागों में खाली पड़ी पीएचडी की सीटों के लिए आवेदन मांगे हैं. पीएचडी की खाली सीटों पर छात्रों को प्रवेश बिना प्रवेश परीक्षा के दिया जाएगा.
योग्य अभ्यर्थियों जिन्होंने यूजीसी नेट (जेआरएफ)/ यूजीसी सीएसआईआर (जेआरएफ)/राजीव गांधी फेलोशिप/ मौलाना आजाद फेलोशिप/अवार्डी ऑफ टीचर/ फेलोशिप स्पॉन्सर्ड बाय आईसीएसएसआर. डीबीटी जेआरएफ आईसीएमआर या भारत सरकार के किसी भी विभाग से फेलोशिप परीक्षा पास की है उन छात्रों को पीएचडी की सीटों पर सीधी भर्ती के तहत प्रवेश दिया जाएगा.
प्रवेश के लिए आवेदनकर्ताओं को एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा. इसमें मैथमेटिक्स विभाग में दो सीटों के लिए, फिजिक्स में एक्सपेरिमेंटल कंडेंस्ड मास्टर में 7 सीटों, बायोसाइंस में जूलॉजी में 3 सीटें, जिसमें एनिमल साइकोलॉजी में 2 सीट और एंटोंमोलॉजी में 1 सीट भरी जानी है.
इसके अलावा डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी में 5, डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन 1, डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश 1, डिपार्टमेंट ऑफ हिस्ट्री 4, डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस 2, जिसमें से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स एंड एरिया स्टडीज, इंडियन पॉलिटिक्स विद स्पेशल रेफरेंस टू स्टेट पॉलिटिक्स में पीएचडी की सीटें भीर जाएगी.
साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में 4, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स 5, डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी 3, डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 3, डिपार्टमेंट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट 2, डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल आटर्स 3, डिपार्टमेंट ऑफ जियोग्राफी 11, डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म 2, डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी 2, डिपार्टमेंट ऑफ लॉ 20, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन 11, डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी 6, डिपार्टमेंट ऑफ एमटीए 4 और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ बिजिनेस स्कूल में 5 सीटें पीएचडी की भरी जाएंगी.
एचपीयू अधिष्ठता अध्ययन प्रो. अरविंद कालिया ने बताया है कि पीएचडी प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को 7 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. छात्रों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म एचपीयू की वेबसाइट www.hpuniv.ac.in समेत www.admission.hpushimla.in पर उपलब्ध करवाया गया है.
उन्होंने बताया कि सीधी भर्ती के बाद जो सीटें खाली रह जाएंगी उन्हें भरने के लिए प्रवेश परीक्षा दिसंबर 2019 में करवाई जाएगी. पीएचडी के लिए आवेदन करने के लिए तय पात्रता मास्टर डिग्री रखी गई है. इसमें सामान्य श्रेणी में 55 फीसदी अंक होना जरूरी है. इसके साथ ही आरक्षित वर्गों को इस प्रतिशतता में 5 फीसदी की छूट दी गई है.
एचपीयू की ओर से 22 विभागों में सीधी भर्ती से भरी जा रही खाली पीएचडी सीटों के लिए एचपीयू समेत एचपीयू से संबद्धित कॉलेजों के शिक्षक भी आवेदन कर सकते है. शिक्षकों के लिए हर विभाग जहां पीएचडी सीटें खाली है वहां एक सीट आरक्षित रखी गई है.
ये भी पढ़ें: पेयजल परियोजना से पंपिंग शुरू, मंगलवार को मिलेगा शिमलावासियों को पानी