शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एक बड़ी कारवाई सामने आई है. इस कार्रवाई के तहत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 9 छात्रों एवं एक आउटसाइडर छात्र एबीवीपी कार्यकर्ता को एचपीयू से निष्कासित करने के साथ ही उनका एचपीयू में प्रवेश भी बैन किया है. एचपीयू कुलसचिव की ओर से यह बड़ी कार्रवाई एबीवीपी के छात्रों के खिलाफ कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने के साथ ही एचपीयू कुलसचिव का घेराव करने के चलते की गई है.
बता दें कि 11 जुलाई को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रूसा के छठे सेमेस्टर के आधे-अधूरे घोषित परिणाम पर और रूसा के तहत दूसरे और चौथे सेमेस्टर के रिअपीयर के रिजल्ट घोषित ना करने के विरोध में कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही छात्रों ने इस मामले पर एचपीयू के कुलसचिव का घेराव भी किया था. ऐसे में जब विवि प्रशासन की ओर से किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है तो एबीवीपी के छात्रों ने इसका उल्लंघन किया हैं, जिसके चलते यह बड़ी कार्रवाई एचपीयू प्रशासन की ओर से की गई है.