हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एचपीयू की बड़ी कार्रवाई, एबीवीपी से जुड़े 9 छात्र निष्कासित - कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से एबीवीपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. एचपीयू ने 9 छात्रों संग एक आउटसाइडर एबीवीपी कार्यकर्ताओं को एचपीयू से निष्कासित कर दिया है. कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन व कुलसचिव का घेराव करने पर यह सजा मिली है.

एचपीयू प्रशासन ने 9 एबीवीपी छात्रों और एक बाहरी व्यक्ति को निलंबित कर दिया है.

By

Published : Jul 19, 2019, 8:56 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 12:16 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एक बड़ी कारवाई सामने आई है. इस कार्रवाई के तहत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 9 छात्रों एवं एक आउटसाइडर छात्र एबीवीपी कार्यकर्ता को एचपीयू से निष्कासित करने के साथ ही उनका एचपीयू में प्रवेश भी बैन किया है. एचपीयू कुलसचिव की ओर से यह बड़ी कार्रवाई एबीवीपी के छात्रों के खिलाफ कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने के साथ ही एचपीयू कुलसचिव का घेराव करने के चलते की गई है.

एचपीयू ने इन छात्रों को किया है निलंबित.

बता दें कि 11 जुलाई को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रूसा के छठे सेमेस्टर के आधे-अधूरे घोषित परिणाम पर और रूसा के तहत दूसरे और चौथे सेमेस्टर के रिअपीयर के रिजल्ट घोषित ना करने के विरोध में कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही छात्रों ने इस मामले पर एचपीयू के कुलसचिव का घेराव भी किया था. ऐसे में जब विवि प्रशासन की ओर से किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है तो एबीवीपी के छात्रों ने इसका उल्लंघन किया हैं, जिसके चलते यह बड़ी कार्रवाई एचपीयू प्रशासन की ओर से की गई है.

से भी पढ़े: चंबा में विस उपाध्यक्ष ने 335 परिवारों को बांटे गैस कनेक्शन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत 40 बेटियों को मिली FDR

एबीवीपी ने प्रशासन के इस कार्रवाई को तानाशाही करार देते हुए इसका विरोध जताया है. उनका आरोप है कि अपने हितों के लिए लड़ रहे हैं और एचपीयू प्रशासन अपना तानाशाही रवैया दिखाकर छात्रों को निष्कासित कर उनकी डिग्रियां रद्द कर रहा है जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय अगर अपने इस निर्णय को वापस नहीं लेता है तो एक बड़ा आंदोलन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से किया जाएगा.

Last Updated : Jul 19, 2019, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details