हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU लाइब्रेरी में कड़ाके की ठंड में हीटर बंद करने का फरमान, स्टूडेंट्स में रोष - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने लाइब्रेरी में हिटर बंद करने का फरमान जारी किया है. भले ही एचपीयू में छुट्टियां है, लेकिन जो छात्र अभी एचपीयू की लाइब्रेरी में पढ़ने आ रहे हैं उन्हें ठंड में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

एचपीयू के छात्र
HPU students

By

Published : Jan 16, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 8:10 PM IST

शिमला: बर्फबारी के बाद शिमला में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एक फरमान जारी किया है. एचपीयू प्रशासन ने लाइब्रेरी में कड़ाके की सर्दी में हीटर बंद करने का फरमान जारी किया है.

भले ही एचपीयू में छुट्टियां है, लेकिन जो छात्र अभी एचपीयू की लाइब्रेरी में पढ़ने आ रहे हैं उन्हें ठंड में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एचपीयू प्रशासन के हीटर्स बंद करने के खिलाफ छात्र संगठन ने पुस्तकालय प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है.

एसएफआई का कहना है कि हर साल एचपीयू में दिसंबर से मार्च तक हीटर्स लगाए जाते हैं, लेकिन इस बार प्रशासन के नकारात्मक रवैये के चलते जनवरी में ही हीटर्स को बंद करने का फरमान जारी किया गया है. इससे छात्रों और कर्मचारियों दोनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

इस बार मौसम पहले ही ठंड के रिकॉर्ड तोड़ चुका है और अनुमान भी लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ठंड और बढ़ सकती है. छात्रों का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह का रवैया आगे भी कायम रखता है तो स्टूडेंट इसका पुरजोर विरोध करेंगे. ऐसे में छात्रों ने एचपीयू प्रशासन से लाइब्रेरी में जल्द से जल्द हीटर लगाने की मांग की है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details