शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 16 से 18 सितंबर 2021 तक होने वाले स्नातकोत्तर स्तर और बीए एलएलबी की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया है. राष्ट्रपति के शिमला दौरे को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने यह फैसला लिया है.
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने चौड़ा मैदान (कोटशेरा) स्थित राजकीय महाविद्यालय, एवालॉज कॉलेज में होने वाली परीक्षा का केंद्र बदल दिया गया है. अब 16 से 18 सितंबर तक लोवर समरहिल में मौजूद मॉडल स्कूल में होगी. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने दी है. उन्होंने बताया कि यहां पर राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास और समाजशास्त्र की परीक्षाएं होंगी. इन विषयों से संबंधित छात्र मॉडल स्कूल में परीक्षा देंगे. 19 सितंबर के बाद होने वाली उपरोक्त सभी परीक्षाएं अपने पुराने परीक्षा केन्द्रों में यथावत चलेंगी.