शिमला:हर साल नए साल और क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए पर्यटक काफी तादात में हिमाचल पहुंचते हैं. इस बार पर्यटकों को लुभाने के लिए निजी होटल संचालक और पर्यटन विभाग खास तैयारी कर रहा है. पर्यटन विभाग अपने होटलों में आकर्षित करने के लिए पैकेज बनाने में जुट गया है. होटलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फूड फेस्टिवल के आयोजन की तैयारी है. (himachal tourism news)
बीते दो साल कोरोना के चलते पर्यटन कारोबार बुरी तरह के चौपट हो गया था लेकिन इस बार पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट आया है. इस बार पर्यटकों का आंकड़ा 1 करोड़ 70 लाख छूने जा रहे है. प्रदेश में नवंबर माह में अब तक 1 करोड़ 40 लाख पर्यटन हिमाचल पहुंच चुके हैं. दिसंबर माह में बर्फबारी की आस लेकर क्रिसमस ओर नए साल पर पर्यटक सबसे ज्यादा प्रदेश में आते है. (new year celebration in himachal)