हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPTDC दे रहा है कम पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार का मौका, स्टाइपेंड के साथ मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण - programme for under educated youth

केंद्र सरकार की 'हुनर से रोजगार तक' योजना के तहत एचपीटीडीसी हिमाचल के युवाओं के लिए स्टाइपेंड के साथ लगभग 2 महिने का मुफ्त प्रशिक्षण दे रहा है. मल्टी कुजिन कुक के साथ ही फूड एंड बेवरेज सर्विस में प्रशिक्षिण के साथ-साथ ड्रेस और टूल किट भी दी जाएगी.

HPTDC training programme

By

Published : Sep 15, 2019, 6:50 PM IST

शिमलाः एचपीटीडीसी हिमाचल के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आया है. राज्य पर्यटन विकास निगम युवाओं को मुक्त प्रशिक्षण से रोजगार के अवसर के लिए तैयार करने जा रहा है. केंद्र सरकार की हुनर से रोजगार तक योजना के तहत युवाओं को अलग-अलग तरह का खाना बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद युवा होटलों में या फिर अपना काम शुरू करके भी अपने लिए रोजगार जुटा सकते हैं. बता दें कि हर साल इस योजना के तहत पर्यटन निगम युवाओं के आवेदन मांगता है और उन्हें मल्टी कुजिन कुक के साथ ही फूड एंड बेवरेज सर्विस में प्रशिक्षित कर रहा है.

वीडियो.

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जो भी युवा प्रशिक्षण लेते है उन्हें ड्रेस के साथ ही टूल किट ओर दोपहर का खाना भी पर्यटन निगम की ओर से ही दिया जाता है. दो से ढाई महीने के इस कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को कोई राशि नहीं देनी होती.

यही नंही उन्हें निगम की ओर से मल्टी कुजिन कुक का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को 2 हजार और फूड बिवरेज सर्विसेज का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को 1500 स्टाइपेंड दिया जाता है. प्रदेश पर्यटन निगम की ओर से युवाओं को होटल हॉलिडे होम शिमला, कुंजुम होटल मनाली और पैलेस चायल में प्रशिक्षित कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है.

निगम की प्रबंधन निदेशक कुमुद सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी 78 के करीब युवाओं ने आवेदन किए है और अभी अन्य आवेदनों का भी पर्यटन विकास निगम इंतजार कर रहा है. प्रदेश के ऐसे युवा जो 18 साल के हैं और आठवीं या दसवीं पास हैं उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details