हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला से तत्तापानी के लिए स्पेशल वॉल्वो बस सेवा शुरू, सैलानी उठा रहे वाटर सपोर्टस का आनंद - शिमला से तत्तापानी

एचपीटीडीसी शिमला आए पर्यटकों को घुमाने के लिए डीलक्स बसें शिमला लक्कड़बजार बस स्टैंड से तत्तापानी के लिए प्रतिदिन चला रहा है. पिछले सप्ताह ही इसकी शुरुआत एचपीटीडीसी की ओर से की गई थी. जब पर्यटकों का बेहतर रुझान एचपीटीडीसी को मिला तो उसके बाद अब रोजाना यह बसें शिमला से तत्तापानी पर्यटकों को लेकर जा रही हैं.

attapani
attapani

By

Published : Jan 20, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 6:47 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में आने वाले पर्यटक इन दिनों पर्यटन स्थल तत्तापानी में घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं. शिमला के लक्कड़बजार बस स्टैंड से पर्यटकों को बस सेवा के माध्यम से तत्तापानी के लिए रवाना किया जा रहा है. वहां पहुंच कर पर्यटक वॉटर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियों को करने का आनंद उठा रहे हैं. पर्यटकों के लिए यह नई पहल एचपीटीडीसी की ओर से की गई है.

एचपीटीडीसी ही शिमला आए पर्यटकों को घुमाने के लिए डीलक्स बसें शिमला लक्कड़बजार बस स्टैंड से तत्तापानी के लिए प्रतिदिन चला रहा है. पिछले सप्ताह ही इसकी शुरुआत एचपीटीडीसी की ओर से की गई थी. जब पर्यटकों का बेहतर रुझान एचपीटीडीसी को मिला तो उसके बाद अब रोजाना यह बसें शिमला से तत्तापानी पर्यटकों को लेकर जा रही हैं.

शिमला से 10 बजे होती है बस सेवा शुरू

इस सफर की खास बात यह भी है कि सफर के दौरान नालदेहरा में पहुंच कर सैलानी जलपान भी करते हैं, तो उनके इस सफर के पैकेज में ही शामिल है. एक घंटे यह बस नालदेहरा में रुकती है, जहां सैलानी खाने का आनंद लेने के साथ ही यहां की प्राकृतिक सुंदरता को भी निहार सकते हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से चलाई जा रही यह डीलक्स बस सुबह 10 बजे लक्कड़बजार बस स्टैंड से तत्तापानी के लिए रवाना की जाती है. पर्यटकों की संख्या के हिसाब से कभी एक तो कभी दो या तीन बसें भी तत्तापानी के लिए जा रही है.

वीडियो.

बस 2:30 बजे तक पहुंचती है त्ततापानी

शिमला के बाद दोपहर 12 बजे नालदेहरा पहुंचती है, जहां सैलानी जलपान कर सकते है. एक बजे यह बस नालदेहरा से तत्तापानी के लिए रवाना होती है और दोपहर 2:30 बजे यह बस तत्तापानी पहुंचती है. यहां पहुंच कर सैलानी वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियों का आनंद लेते है.

दो घंटे बाद शिमला के लिए रवाना

यहां तत्तापानी में डेम बनने के बाद यहां वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियां की जा रही हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है और यही वजह भी है कि एचपीटीडीसी की इस नई पहल को पर्यटक भी पसंद कर रहे हैं. दो घंटे तक बस वहां रुकती है. इसके बाद शाम चार बजकर 30 मिनट पर बसों की वापसी शिमला के लिए रवाना होती है और शाम 6 बजे शिमला पहुंचती है.

एचपीटीडीसी के जनरल मैनेजर ने दी जानकारी

पर्यटकों को भी यह सफर रास आ रहा है और वह इस सफर को करने में रुचि दिखा रहे हैं. एचपीटीडीसी के जनरल मैनेजर अश्वनी सोनी ने बताया कि पर्यटन स्थल तत्तापानी के लिए एचपीटीडीसी की ओर से शिमला से तत्तापानी के लिए डीलक्स बस सेवा की शुरुआत बीते सप्ताह की गई है. इस सफर को करने में पर्यटकों ने रुचि दिखाई है. यही वजह है कि अब रोजाना ही बसें रवाना की जा रहिए है. रास्ते में आने वाले पर्यटन स्थलों के बारे में भी पर्यटकों को जानकारी दी जा रही है और वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को करना भी पर्यटक पसंद कर रहे है.

470 रुपए के पैकेज में घूम पा रहे है शिमला टू तत्तापानी

एचपीटीडीसी की ओर से शिमला टू तत्तापानी के सफर का पैकेज 470 रुपये रखा गया है. इसमें जहां नालदेहरा में एचपीटीडीसी की प्रॉपर्टी में जल पान शामिल है, तो वहीं वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियां भी इसमें शामिल है. वहीं एचपीटीडीसी की ओर से पर्यटकों को इसकी जानकारी देने के लिए लिफ्ट के पास ओर अपनी प्रोपर्टीज में भी जगह जगह नोटिस लगाए गए है.

पढ़ें:NIT हमीरपुर में जल्द शुरू होंगी रेगुलर कक्षाएं, कोरोना से बचाव के लिए लागू होगा कोड ऑफ कंडक्ट

Last Updated : Jan 20, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details