शिमला: इन दिनों देशभर में त्योहार का सीजन चल रहा है. दुर्गा पूजा के बाद अब महिलाओं को 1 नवंबर का बड़ा ही बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि इस दिन करवा चौथ का व्रत है और ये दिन महिला के जीवन में सबसे खास महत्व रखता है. हर साल महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है. इस दिन महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद दिखने के बाद पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत तोड़ती हैं. वहीं, करवा चौथ पर हर पति अपनी पत्नी को महंगे और अच्छी गिफ्ट देते हैं.
करवा चौथ को लेकर बाजारों में कपड़े, ज्वेलरी, मेंहदी और अन्य सामानों की डिमांड बढ़ जाती है. शॉपिंग मॉल से लेकर शॉपिंग वेबसाइट तक ऑफरों की भरमार रहती है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने भी करवा चौथ पर महिलाओं के लिए विशेष ऑफर निकाला है, जिसे सुनकर आप भी इसे लेने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. एचपीटीडीसी ने इस बार सुहागिनों को शानदार तोहफा देने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों में नव विवाहित दंपत्ति को 10 फीसदी छूट मिलेगा. इसके साथ ही करवा चौथ पर पर्यटन निगम सरगी व पूजा की थाली फ्री में उपलब्ध करवाएगा.
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि पहली नवंबर को करवा चौथ त्योहार के शुभ अवसर पर निगम द्वारा विशेष पैकेज जारी किया गया है. जिसके अनुसार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को पर्यटन निगम के किसी भी होटल में ठहरने पर दंपत्ति को कमरे के किराए में 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा निगम द्वारा सरगी और पूजा की थाली का भी प्रबंध किया जाएगा. जिसके साथ दंपत्ति को फेणी, केला, दूध, गुलाब जामुन और मठड़ी इत्यादि निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं, अर्घ, पूजा की थाली और करवा जिसमें चावल, उड़द दाल, दूर्बा, पुष्प और कुमकुम इत्यादि भी पर्यटन निगम द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे.
करवा चौथ पर इन मेहमानों को विशेष व्रत थाली भी परोसी जाएगी. इसके अतिरिक्त करवा चौथ पूजा में आवश्यक सूखा मेवा, पुना, सुहागी जिसमें बिन्दी, चूड़ी, काजल, रिब्बन, मेंहदी इत्यादि का प्रबंध भी पर्यटन निगम द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर किया जाएगा. प्रबंध निदेशक ने कहा करवा चौथ का त्योहार देश के विभिन्न भागों में बड़े स्तर पर मनाया जाता है. यह त्यौहार पति-पत्नी के पवित्र बंधन का प्रतीक है. विवाहित जोड़े हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के होटलों में ठहर कर इस पवित्र त्योहार को और भी यादगार बना सकते हैं. इसके लिए वह आकर्षक डिस्काउंट पैकेज का भी लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:जानिए कब है सुहागिनों का कठिन व्रत करवा चौथ, कब निकलेगा चांद, कैसे करना है पूजन