शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के कर्मचारियों और अधिकारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता जल्द मिलेगा. प्रदेश सरकार ने हिमाचल दिवस पर कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते देने की घोषणा की थी. जिसके बाद पर्यटन निगम के कर्मचारी भी इसकी आस लगाए बैठे थे.
शनिवार को हॉलिडे होम में पर्यटन निगम की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रघुवीर बाली ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में निगम के निदेशक अमित कश्यप सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के पधाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पर्यटन निगम के राजस्व को बढ़ाने को लेकर भी जहां चर्चा की गई वही निगम के कर्मचारियों ने मांगो को भी रघुवीर बाली के समक्ष रखा. बैठक में पर्यटन निगम के कर्मचारियों अधिकारियों को तीन फीसदी मंहगाई भत्ते देने की घोषणा की. जो सभी कर्मचारियों को एक अप्रैल से मिलेगा.
रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि पर्यटन निगम को ऊंचाई तक ले जाना है और इस पर काम शुरू कर दिया गया है निगम के कर्मचारी अधिकारी रात दिन काम कर रहे हैं. पर्यटन निगम में नई योजनाएं लाई जा रही है और उस पर काम किया जा रहा है. इसके साथ कर्मचारियों के हितों को भी ध्यान में रखा जा रहा है. प्रदेश सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की किस्त जारी की है. पर्यटन निगम ने भी फैसला लिया है कि 1 अप्रैल 2023 से जो सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया है उसी तर्ज पर पर्यटन निगम के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. बीते 3 महीने का मंहगाई भत्ता कर्मचारियों को एक साथ जारी किया जाएगा. इस फैसले का फायदा करीब 1200 कर्मचारियों को मिलेगा.