हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट : HPSEBL ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया 3.03 करोड़ रुपये का अंशदान - जयराम ठाकुर

संकट की घड़ी में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं लगातार आगे आ रही हैं. राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से 3.03 करोड़ और राज्य वन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से 10 लाख रुपये के चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए.

M relief fund
कोरोना संकट

By

Published : Mar 31, 2020, 5:09 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने मंगलवार को राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से 3.03 करोड़ और राज्य वन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से 10 लाख रुपये के चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को सौंपे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अंशदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. प्रधान अरण्यपाल (वन) अजय कुमार और प्रधान अरण्यपाल (वन्य जीव) डॉ. सविता, राज्य विद्युत बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक जेपी काल्टा और निदेशक सुदेश कुमार मोखटा तथा वन अरण्यपाल राजेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

HPSEBL ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया 3.03 करोड़ रुपये का अंशदान

बता दें संकट की इस घड़ी में तमाम सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाएं, सेलिब्रिटीज और आम लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं और दान कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार लोगों से सहायता की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details